"ये बृजभूषण तानाशाह है" : द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने कहा-"पूरा फेडरेशन बदलना होगा"

डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण ने कहा, "मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, अगर एक यौन उत्पीड़न का मामला साबित हो जाता है तो भी मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं."

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने कहा कि ये बृजभूषण तानाशाह है. इसका जाना बहुत ज़रूरी है.
नई दिल्ली:

द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने कहा कि ये बृजभूषण तानाशाह है. इसका जाना बहुत ज़रूरी है. मेरा पूरा जीवन संघर्ष में गुज़रा है. मेरी बेटियां भी कुश्ती में आने वाली पीढ़ियों के लिए संघर्ष कर रही हैं. न अच्छा खाना मिलता है और न अच्छे कोच हैं. कुश्ती को बचाना है तो पूरा फ़ेडरेशन बदलना होगा. आपको बता दें कि महावीर फोगाट गीता फोगाट के पिता है. बबीता फोगाट और विनेश फोगाट के चाचा हैं. 

धरने पर बैठे हैं करीब 200 भारतीय पहलवान

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन करीब 200 भारतीय पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कई एथलीटों का यौन उत्पीड़न करने वाले महासंघ प्रमुख और कई कोचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एथलीट विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि सालों से राष्ट्रीय कोचों ने महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उनका यौन शोषण किया है. 

मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार : बृजभूषण

विनेश फोगाट के गंभीर आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "क्या कुछ ऑन रिकॉर्ड है, जिससे कहा जा सकता है कि फेडरेशन ने छेड़छाड़ की है? अगर आपके पास इस तरह के मुद्दे थे, तो उन्हें 10 सालों तक किसी ने क्यों नहीं उठाया? जब भी नियम बनते हैं तो मुद्दे सामने आते हैं." डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण ने कहा, "मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, अगर एक यौन उत्पीड़न का मामला साबित हो जाता है तो भी मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं, मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा, लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं." उन्होंने आरोप लगाया, "मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति है. अगर विनेश को जान से मारने की धमकी मिली तो उसने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया."

बृजभूषण का विवादों से पुराना नाता

बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में बहराइच के कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनका बेटा प्रतीक भूषण गोंडा से विधायक हैं. बृजभूषण सिंह 2011 से लगातार कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. पिछले साल वो अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने कहा था कि "जबान बंद है, बोलेंगे तो बागी कहलाएंगे." बृजभूषण सिंह ने दो साल पहले रांची में भरे मंच पर एक पहलवान को थप्पड़ मार दिया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से अलग मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आने का विरोध किया था.

यह भी पढ़ें-

आज शाम मुंबई दौरे पर PM मोदी, मेट्रो सहित अन्य परियोजनाओं से आर्थिक राजधानी को देंगे रफ्तार

न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने अगले महीने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की

UP : भदोही में प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर किशोरी की गोली मारकर हत्या, मेरठ में एक छात्र की हत्या

बिहार के हाजीपुर में जूही और शांति ने बचा दिया बैंक लुटने से...

दिल्ली-एनसीआर में आज बूंदाबांदी की संभावना, शीतलहर से मिल सकती है राहत

Featured Video Of The Day
Pan India Income Survey 2026: भारत सरकार अब जानेगी कौन कितना कमाता है! | Khabron Ki Khabar