IIT का तीसरा अंतरराष्ट्रीय परिसर श्रीलंका में स्थापित किये जाने की संभावना

भारत सरकार ने घोषणा की थी कि 2017-18 शैक्षणिक सत्र से मेधावी श्रीलंकाई छात्रों को भारत में आईआईटी में प्रवेश के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
त्रों के मुताबिक, श्रीलंका सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए आईआईटी मद्रास के संपर्क में है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) का तीसरा अंतरराष्ट्रीय परिसर श्रीलंका में स्थापित किये जाने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. श्रीलंका में एक आईआईटी के प्रस्ताव की घोषणा पिछले साल नवंबर में 2024 के श्रीलंका के बजट में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए आईआईटी मद्रास के संपर्क में है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘भविष्य के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल में चेन्नई परिसर का दौरा किया था. बातचीत जारी है और परिसर (श्रीलंका के) कैंडी शहर में स्थापित किये जाने की संभावना है.''

सूत्र ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ने परिसर में ‘रिसर्च पार्क' का भी दौरा किया और अधिकारियों के साथ बातचीत की.''

भारत सरकार ने घोषणा की थी कि 2017-18 शैक्षणिक सत्र से मेधावी श्रीलंकाई छात्रों को भारत में आईआईटी में प्रवेश के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

आईआईटी-मद्रास के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आईआईटी मद्रास की उस देश में एक परिसर स्थापित करने के लिए श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ बातचीत प्रारंभिक चरण में है. श्रीलंका से एक प्रतिनिधिमंडल ने हमारे परिसर का दौरा किया और जल्द ही आईआईटी मद्रास से एक प्रतिनिधिमंडल व्यवहार्यता अध्ययन के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा.''

Advertisement

यदि आईआईटी के श्रीलंका परिसर की योजना सफल होती है, तो यह आईआईटी मद्रास का दूसरा अंतरराष्ट्रीय परिसर होगा. संस्थान ने पिछले साल तंजानिया के जांजीबार में एक अंतरराष्ट्रीय परिसर की स्थापना की घोषणा की थी, जिसमें प्रीति अघलयम को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था.

Advertisement

भारत और तंजानिया के बीच पिछले साल जुलाई में हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन अंतिम प्रक्रियात्मक कदम था, जिसने परिसर के उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त किया.

Advertisement

इसके अलावा, आईआईटी-दिल्ली ने अबू धाबी में एक परिसर स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार के साथ एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement

ब्रिटेन भी कर रहा है बातचीत 

ब्रिटेन भी अपने देश में एक आईआईटी परिसर स्थापित करने का इच्छुक है और ब्रिटेन के कुछ विश्वविद्यालय इसकी संभावना तलाशने के लिए पहले से ही आईआईटी के साथ बातचीत कर रहे हैं. विभिन्न आईआईटी को पश्चिम एशिया और दक्षिण एशियाई देशों से अपने परिसर स्थापित करने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं.

केंद्र सरकार ने विदेशों में आईआईटी परिसर खोलने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए 17 सदस्यीय समिति गठित की थी. आईआईटी परिषद की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति ने 2022 में अपनी सिफारिशें सौपी थीं.

ये भी पढ़ें :

* हैदराबाद में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
* IIT गांधीनगर से बिना गेट स्कोर, पीजी में मिलेगा एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मई महीने से क्लासेस होंगी
* JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें