महाराष्ट्र: गणपति पंडाल में रखी दान पेटी तोड़कर हजारों रुपये उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Thieves Stolen Money From Ganesh Pandal: गणपती उत्सव के अवसर पर चोरी की इस अजब-गजब घटना सामने आने के बाद अब सभी गणेश पंडाल कमेटी की तरफ से ऐसी मांग की जा रही है कि बड़े मंडपों पर 2 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Thieves Stolen Money From Ganesh Pandal: गणपति पंडाल द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार, यह चोरी 15000 से 16000 रुपए की हुई है.

महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र के अकोला से गणपति पंडाल में दान पेटी तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सोशल-मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. लोग चोरी के इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. वहीं, अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

दरअसल, यह घटना उमरी वासियों के राजा श्री संत रोहिदास महाराज गणेशोत्सव गणपति पंडाल की है. जहां 25 सितंबर को दोपहर 2:13 बजे एक चोर ने दान पेटी से हजारों रुपए चुरा लिये. इस घटना के समय मंडप के कार्यकर्ता पंडाल के पीछे काम कर रहे थे.

चोर ने मौके का लाभ उठाकर गणपति पंडाल में प्रवेश किया और श्री गणपति बप्पा के सामने रखी दान पेटी खोलकर उसमें आए चढ़ावों पर अपना हाथ साफ कर दिया. इसके बाद वह गणपति पंडाल से निकलकर फरार हो गया.

गणपति पंडाल में हुई चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मंडप के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार, यह चोरी 15000 से 16000 रुपए की हुई है. सिविल लाइन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश में हैं और जांच में जुटी है.

गणपती उत्सव के अवसर पर चोरी की इस अजब-गजब घटना सामने आने के बाद अब सभी गणेश पंडाल कमेटी की तरफ से ऐसी मांग की जा रही है कि बड़े मंडपों पर 2 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी चाहिए.

Advertisement
Topics mentioned in this article