चोरी करने गया था, एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया! कोटा से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

कोटा में चोरी की वारदात अजीब मोड़ पर पहुंची जब चोर एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार से पुलिस स्टिकर भी बरामद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक चोर एग्जॉस्ट फैन के छेद से घर में घुसने की कोशिश करते समय फंस गया
  • पीड़ित सुभाष कुमार रावत और उनकी पत्नी खाटूश्यामजी के दर्शन से लौटते वक्त चोर को फंसा देखा और शोर मचाया
  • चोर का एक साथी भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा फंसा रह गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोटा:

कोटा में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया.  बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया.  चोर रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था, तभी वह उसमें फंस गया.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए गए थे. 4 जनवरी की रात जब वे घर लौटे और मेन गेट का ताला खोला, तो स्कूटी की लाइट में उन्होंने देखा कि रसोई के एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक व्यक्ति आधा अंदर घुसा हुआ है. यह नज़ारा देखकर वे हैरान रह गए और शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान चोर का एक साथी भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा छेद में फंसा रह गया. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने मकान मालिक और वहां मौजूद लोगों को धमकी दी कि उसे छोड़ दें, उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं. लेकिन लोगों ने उसे नहीं छोड़ा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को एग्जॉस्ट फैन के छेद से बाहर निकाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी जिस कार से आया था, उस पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ था.  पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें-: बांग्‍लादेश में एक और हिंदू की हत्‍या, प्रतिष्ठित किराना व्‍यवसाई पर धारदार हथियार से हमला, अब तक 6 हिंदुओं को बनाया निशाना

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites | Amit Shah, Gadkari और Sharad Pawar समेत इन दिग्गजों ने किया अंतिम नमन
Topics mentioned in this article