"वे कहते हैं 'बीजेपी में शामिल हो जाओ', मैं कहता हूं नहीं, कतई नहीं" : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी को नोटिस भेजकर आरोपों पर जवाब देने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करके अपने प्रतिरोध का संकेत दिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बीजेपी पर कटाक्ष किया कि वह उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि, ''वे कहते हैं बीजेपी में आ जाओ, हम छोड़ देंगे. मैंने कहा बिल्कुल नहीं आऊंगा बीजेपी में, कतई नहीं आऊंगा बीजेपी में.. क्यों आ जाएं बीजेपी में? नहीं आते बीजेपी में... बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ!''

दिल्ली के किराड़ी में चार सरकारी स्कूलों के शिलान्यास के दौरान बोले अरविंद केजरीवाल ने उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि, ''वे जो मर्जी षड्यंत्र कर लें, हमारे खिलाफ कुछ नहीं होने वाला..और मैं भी डटा हुआ हूं उनके खिलाफ, मैं भी नहीं झुकने वाला. हमने कौन सा गलत काम किया है? स्कूल ही तो बनवा रहे हैं, अस्पताल, सड़कें बनवा रहे हैं, सीवर ठीक करवा रहे हैं.'' 

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी को नोटिस भेजकर आरोपों पर जवाब देने को कहा है, क्योंकि बयानों से पता चलता है कि उन्हें "एक संज्ञेय अपराध के संबंध में कुछ जानकारी थी." हालांकि, केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर हमला करके अपने प्रतिरोध का संकेत दे दिया.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भले ही उन्हें जेल भेज दिया जाए, स्कूल बनाने और लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने जैसे दिल्ली सरकार के जारी विकास कार्य रुकेंगे नहीं. केजरीवाल ने कहा कि, ‘‘मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए. सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए.''

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके (आम आदमी पार्टी के नेताओं) पीछे लगा दिया गया है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, ‘‘भले ही आप केजरीवाल को जेल में डाल दें, स्कूल एवं मोहल्ला क्लीनिक बनाने और दिल्ली के लोगों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के (जारी) काम नहीं रुकेंगे. बीजेपी चाहती है कि हम उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं लेकिन हम झुकेंगे नहीं.''

Featured Video Of The Day
TRUMP 2.0: ट्रंप की वापसी से भारतीय शेयर बाजारों पर कितना होगा असर? | Expert Talk
Topics mentioned in this article