''ये पूजा-पाठ वाले नहीं बल्कि बलि लेने वाले पुजारी हैं'' : भाजपा पर राकेश टिकैत का कटाक्ष

राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले एक महीन से इस क्षेत्र में एक विशेष बिरादरी को निशाना बनाकर चुनाव प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टिकैत ने कहा कि हिंदुत्व का प्रमाणपत्र देने का ठेका भाजपा के पास नहीं है.
मेरठ:

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ये पूजा-पाठ वाले नहीं बल्कि बलि लेने वाले पुजारी हैं.' केन्द्र द्वारा वापस लिए गए कृषि कानूनों के विरोध में एक साल चले किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत को लेकर भाजपा पर व्यंग्य करते हुए टिकैत ने कहा, ‘‘ये वेशभूषा से तो पुजारी लगते हैं लेकिन ये पूजा-पाठ वाले नहीं बल्कि बलि लेने वाले पुजारी है. इन्होंने 700 से ज्यादा किसानों की बलि ली है.''

'एमएसपी पर कानून बनाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी': किसान नेता राकेश टिकैत बोले

पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले एक महीन से इस क्षेत्र में एक विशेष बिरादरी को निशाना बनाकर चुनाव प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को शोभा नहीं देता. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि सबके होते हैं.''

'थोड़ा ज़्यादा बोल गए' : सपा-RLD गठबंधन को समर्थन देने के 24 घंटे के भीतर नरेश टिकैत का यू-टर्न

टिकैत ने कहा कि हिंदुत्व का प्रमाणपत्र देने का ठेका भाजपा के पास नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अब मुज़फ्फरनगर मॉडल नहीं चलेगा. इस चुनाव में तरह-तरह की बातें हो रही है, जनता सब देख रही है. जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली.'' उन्होंने दावा किया, ‘‘इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना का मैच नहीं होने देंगे.''

राकेश टिकैत ने NDTV से कहा, 'भारत सरकार राज्य के चुनाव में व्यस्त है'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ केस में Sushant Singh Rajput की Entry! | Muqabla
Topics mentioned in this article