धार्मिक भय पर दो तरह के मापदंड सही नहीं, 'सर्वधर्म समभाव' का उदाहरण हमारा देश : UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि

तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत की बहुसांस्कृतिक विशेषता ने सदियों से इसे भारत में शरण लेने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बना दिया है, चाहे वह यहूदी समुदाय हो या पारसी या तिब्बती.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति
नई दिल्ली:

भारत ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में कहा है कि धार्मिक भय (Religiophobia) पर दोहरे मानदंड नहीं हो सकते हैं और इसका मुकाबला करना एक चुनिंदा कवायद नहीं होनी चाहिए, जिसमें केवल एक या दो धर्म शामिल हों.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत आतंकवाद, खासकर सीमा पार आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार रहा है. उन्होंने देशों से एक ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करने का आह्वान किया, जो बहुलवाद और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देकर आतंकवाद का मुकाबला करने में सही मायने में योगदान दे.

तिरुमूर्ति ने घृणास्पद भाषण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम में कहा, "जैसा कि हमने बार-बार जोर दिया है कि केवल एक या दो धर्मों को शामिल कर रिलिजियोफोबिया के मुकाबले की कवायद चुनिंदा नहीं होनी चाहिए, बल्कि गैर-अब्राहम धर्मों के खिलाफ भी यह फोबिया पर समान रूप से लागू होनी चाहिए. जब तक ऐसा नहीं किया जाता, ऐसे अंतरराष्ट्रीय दिवस अपने उद्देश्यों को कभी हासिल नहीं कर पाएंगे. रिलिजियोफोबिया पर दोहरे मापदंड नहीं हो सकते."

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा में बहुभाषावाद संबंधी प्रस्ताव पारित, पहली बार हिंदी का किया गया ज़िक्र

तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र में कई मौकों पर रेखांकित किया है कि धार्मिक भय के समकालीन रूपों को गुरुद्वारों, मठों और मंदिरों जैसे धार्मिक स्थलों पर हमलों में वृद्धि या कई देशों में गैर-अब्राहम धर्मों के खिलाफ घृणा और दुष्प्रचार के प्रसार में देखा जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत की बहुसांस्कृतिक विशेषता ने सदियों से इसे भारत में शरण लेने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बना दिया है, चाहे वह यहूदी समुदाय हो या पारसी या तिब्बती. उन्होंने कहा, "यह हमारे देश की अंतर्निहित ताकत है जिसने समय के साथ कट्टरपंथ और आतंकवाद का सामना किया है." उन्होंने जोर देकर कहा कि कट्टरपंथ, उग्रवाद और आतंकवाद का मुकाबला करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

चीन ने भारत-अमेरिका के पाकिस्तानी आतंकी मक्की को "वैश्विक आतंकी" घोषित करने के खिलाफ की वोटिंग

रूस-यूक्रेन युद्ध : UN में भारत ने परमाणु केंद्रों पर हमलों के खिलाफ आगाह किया

रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर करने के प्रस्‍ताव पर UN वोटिंग से भारत ने इसलिए किया परहेज..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Army की ताकत बढ़ी, Apache Helicopter का पहली खेप भारत पहुंची | Breaking News | NDTV India