रेलवे स्टेशन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को चुरा कर भागा युवक, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक प्लेटफॉर्म पर सो रहे 9 महीने के बच्चे को उसकी मां के पास से चुराकर भाग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मथुरा रेलवे स्टेशन से बच्चे को चुरा कर भागा युवक
नई दिल्ली:

रेलवे स्टेशन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को चोरी करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक प्लेटफॉर्म पर सो रहे 9 महीने के बच्चे को उसकी मां के पास से चुराकर भाग रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरीप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

साथ ही टीम बनाकर आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मथुरा पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमने बच्चे को सकुशल वापस लाने के लिए टीम बनाई है. आरोपी की पहचान की जा सके इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. हमारी टीमें हाथरस और अलीगढ़ की पुलिस के साथ भी संपर्क में है. उम्मीद है कि हम इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Samba में दिखाई दिया Drone, सामने आई तस्वीर, सेना का Search Operation जारी
Topics mentioned in this article