नजदीक आने लगा मानसून की वापसी का समय, जानिए- देश में अब मौसम क्या दिखाएगा असर

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश में कई स्थानों पर मानसून (Monsoon) की बारिश का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही अब दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल बन रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में 23 सितंबर के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं.

आईएमडी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. शनिवार को उत्तरी अंडमान सागर और उसके आसपास के इलाकों में हवा का चक्रवाती परिसंचरण होने की संभावना है. यह परिसंचरण उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. इसके बाद इसके प्रभाव से 23 सितंबर को आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. उत्तर-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

मौसम विभाग ने कहा है कि, देश के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 23 से 26 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में, 24 से 26 सितंबर के दौरान विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में, 25 और 26 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. उसके बाद के दो दिनों के दौरान भी हल्की वर्षा की संभावना है. 22 से 24 तारीख के दौरान ओडिशा, 22 से 26 तारीख के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा. 23 से 26 तारीख के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गर्मी और उमस भरा मौसम बना रहने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 सितंबर तक सामान्य से अधिक अधिक तापमान रह सकता है.

Advertisement

दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शाम 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली अगले छह दिनों तक 'ग्रीन जोन' में रहेगा और कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएगी. शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. 

Advertisement

गुरुवार को शहर में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 14 वर्षों में सितम्बर माह का सबसे कम तापमान था. शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 96 रही जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई
Topics mentioned in this article