सर्वोच्च अदालत ने राहुल गांधी के बारे में जो टिप्पणी की, वो गलत बोलने वालों के लिए सबक- किरेन रिजिजू

रिजिजू ने कहा कि यह सबके लिए एक सबक है कि आप एक जिम्मेदार नागरिक हैं और कुछ भी अनाप-शनाप बोलकर बच नहीं सकते. न्यायालय ने गांधी को लेकर टिप्पणी के साथ जो हिदायत दी है उससे न केवल विपक्ष के नेता बल्कि सभी को सबक लेना चाहिए कि एक भारतीय को देश के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सर्वोच्च अदालत की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में जो टिप्पणी की गई है, वह सबके लिए सबक है. रिजिजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने सुरक्षा और सीमा को लेकर जो गलत बयान दिए हैं उस पर उच्चतम न्यायालय ने जो कड़ी टिप्पणी की है, उसका उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में सदस्यों से कहा कि गलत बात बोलने पर न्यायालय भी चुपचाप नहीं बैठेगा.

उन्होंने कहा कि यह सबके लिए एक सबक है कि आप एक जिम्मेदार नागरिक हैं और कुछ भी अनाप-शनाप बोलकर बच नहीं सकते. न्यायालय ने गांधी को लेकर टिप्पणी के साथ जो हिदायत दी है उससे न केवल विपक्ष के नेता बल्कि सभी को सबक लेना चाहिए कि एक भारतीय को देश के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने न्यायपालिका का अपमान किया है और अब भी कर रही है. कांग्रेस संविधान को हाथ में पकड़ने का नाटक करती है और संविधान को ही नहीं मानती है. कांग्रेस पार्टी देश से भी ऊपर एक परिवार को मानती है. उन्होंने बताया कि राजग की बैठक में आपरेशन सिंदूर और आपरेशन महादेव की सफलता की सराहना की गई और इसके लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी गई.

रिजिजू ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के उस आरोप को भी बेबुनियाद बताया, जिसमें कहा गया है कि सदन के अन्दर सुरक्षाबलों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सदन में मार्शल के अलावा कोई दूसरा प्रवेश नहीं कर सकता है. विपक्ष का आरोप बेबुनियाद है कि पुलिस को सदन में लाया गया. उन्होंने कहा कि संसद सत्र को शुरू हुए तीन सप्ताह हो गए ,हैं लेकिन विपक्ष विधेयकों को पारित नहीं होने दे रहा है. हमने निर्णय किया और विपक्ष से भी आग्रह किया है कि आज सदन में विधेयक पारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह बार-बार विपक्षी दलों से आग्रह कर रहे हैं कि सदन को चलाने में बाधा उत्पन्न न करें. सदन का समय बर्बाद करके करोड़ों का नुकसान होता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि विपक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेंगा.

Featured Video Of The Day
इनहेलेंट ड्रग्स के प्रकार क्या-क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें क्यों हैं ये खतरनाक
Topics mentioned in this article