झारखंड में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दूसरे चरण को इस वजह से किया गया रद्द

राहुल गांधी को राज्य में अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ते हुए गढ़वा जिले से होकर झारखंड में फिर से प्रवेश करना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
रांची:

झारखंड में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का बुधवार को शुरू होने वाला दूसरा चरण रद्द कर दिया गया है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना होने के कारण कार्यक्रम रद्द किया गया है. गढ़वा जिले के रंका में मनरेगा श्रमिकों के साथ निर्धारित बातचीत अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अन्य पार्टी नेताओं द्वारा की जाएगी.

गांधी को राज्य में अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ते हुए गढ़वा जिले से होकर झारखंड में फिर से प्रवेश करना था. कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने बताया, ‘‘मंगलवार देर रात लिए गए निर्णय के अनुसार, झारखंड में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.'' शांति ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है कि यात्रा बाद में झारखंड में फिर से शुरू होगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता अब बुधवार को रंका में मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित बातचीत में भाग लेंगे. पूर्व में इस कार्यक्रम में राहुल गांधी का शामिल होना निर्धारित था.

यह भी पढ़ें : राज्यसभा नामांकन के लिए सोनिया गांधी पहुंचीं जयपुर, राहुल-प्रियंका भी साथ

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी राजस्थान से होंगी राज्यसभा उम्मीदवार, आज दाखिल करेंगी नामांकन पत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article