एक कैदी ने मोबाइल छुपाने के लिए फोन को निगल लिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
जेल के अंदर कैदियों को मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं होती है, लिहाजा दिल्ली की तिहाड़ जेल में चेकिंग के दौरान एक कैदी ने मोबाइल छुपाने के लिए फोन को निगल लिया. कैदी के ऐसा करने का खुलासा तब हुआ जब उसने पेट में दर्द की शिकायत की. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे GB पंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया.
24 साल के कैदी संतोष का जब मेडिकल टेस्ट करवाया गया तो सब हैरान रह गए. रिपोर्ट में संतोष के पेट में मोबाइल फोन नजर आया. जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि संतोष के पेट में जो मोबाइल फोन था वह बटन वाला था.
15 जनवरी को एक ऑपरेशन के बाद हमने मोबाइल फोन निकाल लिया, अब मरीज पूरी तरह फिट है. ऑपरेशन के बाद कैदी को फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
तिहाड़ सहित दिल्ली की तीन जेलों में कोरोना विस्फोट, 46 कैदी और 43 कर्मचारी संक्रमित
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: JMM ने गरीबों के विकास का धन अपनों में बांट दिया- Amit Shah