गांधी की भूल से देश का बंटवारा हुआ, दिग्विजय जिन्ना से ज्यादा खतरनाक : प्रोटेम स्पीकर

मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने किसानों द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी पर सवाल उठाया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह को जिन्ना से ज्यादा खतरनाक बताया.
भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी (BJP) के विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार भी उनके एक विवादित बयान से मध्यप्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 1947 में महात्मा गांधी (बापू) की भूल की वजह से ही देश का विभाजन हुआ था. इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह (Digvijay Singh) को लेकर भी काफी विवादित बातें कीं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह काम और व्यवहार से जिन्ना से ज्यादा खतरनाक हैं.

रामेश्वर शर्मा ने उक्त बात एक समारोह को संबोधित करते हुए कही. यह कार्यक्रम किसानों द्वारा आयोजित किया गया था. इस समारोह में रामेश्वर शर्मा को सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि साल 2019 में मध्यप्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के प्रशिक्षित कुत्तों का उनके हैंडलरों के साथ स्थानांतरण कर दिया था. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया था. इसके जवाब में प्रदेश के तत्कालीन मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को 'कुत्ते जैसी मानसिकता' वाला दल बताया था. इस पर बीजेपी के एमएलए रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि 'हां हम कुत्ते हैं और राज्य की जनता के वफादार हैं.'

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया
Topics mentioned in this article