नोएडा के हाइड पार्क सोसाइटी में चल रहा विवाद फिर हुआ हिंसक, दबंगों के गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल

लोगों की मांग है कि शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचानकर कार्रवाई की जाए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

नोएडा में लड़ाई के दौरान गमले और कुछ ईंटों का भी इस्तेमाल किया गया था. (वीडियो ग्रैब)

नोएडा (उत्तर प्रदेश):

नोएडा कोतवाली सेक्टर 113 क्षेत्र के, सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में चल रहा विवाद एक बार फिर अचानक हिंसक हो गया, जब देर रात कुछ दबंगों ने सोसाइटी के लोगों के साथ घरों में घुसकर गाली-गलौज और जमकर मारपीट की. आरोप है कि मारपीट करने वाले दबंग तथाकथित एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सोसायटी के लोग देर रात अपने घर से बाहर निकल आए और सड़क पर बैठकर उसे जाम कर दिया.

सोसाइटी में मारपीट की सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर 113 के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए. लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी वह सड़क से नहीं हटेंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दबंग सोसाइटी के लोगों के घरों में घुसकर गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. उसके बाद लोगों को धमकाते हुए वहां से भाग जाते हैं. फिर रात के एक बजे के करीब लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertisement

कोतवाली सेक्टर 113 के प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि हाइट पार्क सोसाइटी में पहले से एओए अध्यक्ष पद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसमें पुलिस ने 107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की थी. इसके बावजूद 20 अक्टूबर को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और हिंसक झड़प हुई. इसके बाद कानूनसम्मत धाराओं में कार्रवाई कर मामले को शांत कराया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात एक बार फिर हिंसक झड़प हुई, जिसको लेकर सोसाइटी के लोगों में भारी रोष है. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. लोगों की मांग है कि शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचानकर कार्रवाई की जाए.

Advertisement
Topics mentioned in this article