कोरोना की दूसरी लहर में गर्भवती और प्रसव के बाद महिलाओं की मौत की संख्या ज्यादा

कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में गर्भवती और प्रसव के बाद महिलाएं ज्यादा संख्या में मौत की शिकार हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोविड के कारण भी डायबिटीज की समस्या पैदा हो रही है. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश में थम रही कोरोना की दूसरी लहर
दूसरी लहर ने देश में मचाई तबाही
देश में अब तक 3,79,573 लोगों की मौत
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में गर्भवती और प्रसव के बाद महिलाएं ज्यादा संख्या में मौत की शिकार हुई हैं. ICMR की स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. गर्भवती महिला और बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद की महिलाओं को लेकर ICMR ने एक अध्ययन किया था. यह स्टडी कोविड की पहली और दूसरी लहर में की गई. पहली लहर में इनमें सिम्प्टोमेटिक केस 14.2 फीसदी थे, वहीं दूसरी लहर में यह बढ़कर 28.7 फीसदी हो गए. पहली लहर में जहां मृत्युदर 0.7 प्रतिशत थी, दूसरी लहर में 5.7 फीसदी हो गई.

दोनों लहर में मैटरनल डेथ 2 फीसदी रही. 1530 महिलाओं पर यह स्टडी हुई थी. इसमें पहली कोरोना लहर की 1143 और दूसरी लहर की 387 महिलाओं पर अध्ययन किया गया.

कोरोना काल में स्टाफ की नौकरी बचाने को स्कूल की अनोखी पहल, कैंपस में शुरू की 'ऑर्गेनिक खेती'

गौरतलब है कि अब तक यही सुना गया था कि डायबिटीज के कारण कोरोना का संक्रमण और घातक रूप लेता है लेकिन अब विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कोविड के कारण भी डायबिटीज की समस्या पैदा हो रही है. जानकारी के अनुसार, करीब 15 फीसदी कोविड मरीज ऐसे हैं, जिन्हें संक्रमण से पहले डायबिटीज की बीमारी नहीं थी लेकिन संक्रमण के बाद उन्हें डायबिटीज हो गया.

Advertisement

इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं को कोविड नष्ट करता है. महाराष्ट्र के 82 साल के शांताराम पाटिल को कभी शुगर की तकलीफ नहीं थी. 28 मई को वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ठीक हुए लेकिन 15 दिन बाद डायबटीज और म्यूकरमायकोसिस के साथ मुंबई के लायंज क्लब हॉस्पिटल में भर्ती हुए. डॉक्टर बताते हैं कि करीब 15 प्रतिशत कोविड मरीज कोरोना के बाद डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं. यह ऐसे मरीज हैं, जिनकी मेडिकल हिस्ट्री में डायबिटीज का नामोंनिशान नहीं था.

Advertisement

VIDEO: अफवाह बनाम हकीकत : कई राज्यों में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है