- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नामों पर चर्चा तेज हो गई है.
- केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे ऊपर बताया जा रहा था.
- भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने रामनाथ ठाकुर के नाम को केवल अटकलें बताया है और इसे खारिज कर दिया है.
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद ये चर्चा काफी तेज हो गई है कि इस पद की जिम्मेदारी अब किसे मिल सकती है. चर्चाओं में कई नाम हैं. कहा जा रहा है कि अगले उपराष्ट्रपति के नाम को तय करने को लेकर जो सूची तैयार की गई है उसमें सबसे ऊपर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर का नाम है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों ने रामनाथ ठाकुर के नाम को सिर्फ अटकलें बता रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी का ही होगा. ऐसे में किसी दूसरे नेता का नाम लेना सिर्फ अटकलें मात्र हैं, इनके पीछे कोई सच्चाई नहीं है.
NDTV को विश्वस्त सूत्रों से अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक सरकार अब जगदीप धनखड़ के किए नुकसान की भरपाई में जुटी है. जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव को राज्य सभा से कैसे वापस लिया जाये, इस पर विचार हो रहा है. लोक सभा स्पीकर, गृह मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, उपसभापति और दोनों सदनों के महासचिवों की बैठक हुई है. सरकार को भरोसे में लिए बिना धनखड़ ने विपक्षी 63 सांसदों के प्रस्ताव का उल्लेख किया था. सरकार इसी बात पर नाराज़ हुई थी. जिसके बाद धनखड़ के खिलाफ कार्रवाई की बात हुई. इस बीच उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.