‘द कश्मीर फाइल्स’ घाटी के असल इतिहास को दर्शाती है: नितिन गडकरी

गडकरी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा’ (जीकेपीडी) द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू भी मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का एक महान और समृद्ध इतिहास है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स' घाटी के असली इतिहास को सामने लेकर आई है और इस फिल्म को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. गडकरी ने यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में फिल्म के कलाकारों अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की.

गडकरी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा' (जीकेपीडी) द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू भी मौजूद थे.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि कश्मीरी पंडितों का एक महान और समृद्ध इतिहास है.

गडकरी ने कहा, ‘‘यह सच है कि कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न किया गया और उन्हें (घाटी से) बाहर जाने के लिए मजबूर किया गया. विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को उचित तरीके से चित्रित किया है. मैं उन्हें इतिहास को दोबारा देखने के लिए धन्यवाद देता हूं.''

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों का वास्तविक इतिहास लोगों को नहीं पता था और ‘‘सच्चाई छिपाने के प्रयास किए गए. अग्निहोत्री ने फिल्म के माध्यम से दिखाया है कि कट्टरवाद लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को नष्ट कर देता है.''

यह भी पढ़ें:
मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी के अगले ही दिन राज ठाकरे के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 
2 साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर होगी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
'मेरी कामना है कि कांग्रेस मजबूत बने...'- देश की सबसे पुरानी पार्टी पर नितिन गडकरी का बयान चर्चा में

Advertisement

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज ठाकरे से की मुलाकात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Army और Assam Police ने 'Ghost Sim' Racket का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार
Topics mentioned in this article