इंडिया गठबंधन की पहली संयुक्त रैली भोपाल में की जाएगी आयोजित

द्रमुक विधायक टीआर बालू ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि दो दर्जन से अधिक दलों वाला विपक्षी गठबंधन अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी राज्य में समर्थन जुटाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता (फाइल फोटो)

कई बैठकों के बाद, इंडिया गठबंधन ने आखिरकार मध्य प्रदेश में अपनी पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है. द्रमुक विधायक टीआर बालू ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि दो दर्जन से अधिक दलों वाला विपक्षी गठबंधन अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी राज्य में समर्थन जुटाएगा. नेता ने यह भी कहा कि गठबंधन जल्द ही आगामी राज्य विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत शुरू करेगा.

अक्टूबर में होगी पहली रैली

द्रमुक विधायक टीआर बालू ने कहा, "हमने विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था और चर्चा करने का फैसला किया है. जिन राज्यों में तुरंत विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. पहली रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी." भारतीय गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई, जिसमें 12 सदस्यीय दलों ने भाग लिया.

जातीय जनगणना के मुद्दे पर फोकस

इसमें सबसे बड़ी अनुपस्थित तृणमूल कांग्रेस की थी, जिसके उम्मीदवार - लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी को सरकारी स्कूलों में नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि ‘इंडिया' की पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी तथा जातीय जनगणना के मुद्दे को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

ये भी पढ़ें : भारतीय छात्रा की मौत पर वीडियो में अमेरिकी पुलिस अधिकारी हंसता हुआ दिखा, भारत ने उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात