Quad Summmit में कोविड वैक्सीन पर हो सकता है फोकस, मिलेंगे PM मोदी-जो बाइडेन

Quad Leadership Summit Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भागीदारी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Quad Virtual Summit की यह पहली बैठक होगी (फाइल)
नई दिल्ली:

भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के गठजोड़ क्वॉड (Quad) की शुक्रवार को पहली बैठक होगी, जिस पर दुनिया भर खासकर चीन की निगाहें लगी होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे.

वैसे तो पहले क्वॉड सम्मेलन का एजेंडा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर केंद्रित मानी जा रही है. लेकिन इन चार देशों के एक कूटनीतिक मंच पर आने को बड़ा संदेश माना जा रहा है. ‘क्वाड' के पहले शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे. महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कोविड-19 के टीके की आपूर्ति को लेकर पहल पर ध्यान केंद्रित करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि डिजिटल तरीके से आयोजित शिखर सम्मेलन में ‘क्वाड' के देश वैश्विक टीका आपूर्ति को तेज करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किफायती और सुरक्षित टीके की आपूर्ति के लिए ठोस तालमेल पर विचार करेंगे. ‘क्वाड' में टीके को लेकर पहल से टीका के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की साख मजबूत होगी और दुनिया में औषधि के क्षेत्र में देश का कद बढ़ेगा. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भागीदारी करेंगे.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति का प्रभार संभालने के दो महीने के भीतर ही बाइडन पहली बार किसी शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में अमेरिका द्वारा विकसित, भारत में निर्मित, जापान द्वारा वित्तपोषित और ऑस्ट्रेलिया की मदद से कोविड-19 से बचाव के लिए तैयार टीके को लेकर पहल पर प्रमुखता से चर्चा होगी.

Advertisement

चारों देश के नेता साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सहयोग को लेकर विचार साझा करेंगे. खास बात है कि इन चारों देशों का हाल-फिलहाल किसी न किसी मुद्दे पर चीन के साथ तनाव रहा है. चीन क्वॉड को उसकी रणनीतिक घेरेबंदी के तौर पर देखता रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
रमजान में शमी ने क्या गुनाह किया?जिससे भड़क गए मौलाना