जानिए कौन हैं बसवराज बोम्मई, जिनके सर पर अब होगा कर्नाटक की सत्ता का ताज

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की है. उन्होंने जनता दल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बसवराज बोम्मई कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
नई दिल्ली:

बसवराज बोम्मई कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 61 वर्ष के बसवराज बोम्मई  का जन्म 28 जनवरी 1960 को हुबली में हुआ था. एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता हैं. उन्होंने भूमाराद्दी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 1982 में बीई की डिग्री ली. बसवराज बोम्मई इस साल के शुरुआत में कर्नाटक के गृह मंत्री बनाए गए थे. वे कर्नाटक विधा्नसभा के 2004 से 2008 तक भी सदस्य रहे हैं.

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का पूरा नाम बसवराज सोमप्पा बोम्मई है. कर्नाटक के गृह मामले, कानून, संसदीय मामले के मंत्री रहे बोम्मई ने हावेरी और उडुपी के जिला प्रभारी मंत्री के रूप में भी कार्य किया. इससे पहले उन्होंने जल संसाधन और सहकारिता मंत्री के रूप में कार्य किया है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की है. उन्होंने जनता दल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

बसवराज बोम्मई धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से दो बार, सन 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चुने गए. उन्होंने साल 2008 में जनता दल यूनाइटेड छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, सन 2008 के कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में बोम्मई हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए. बीएस येदियुरप्पा के पद से इस्तीफा देने के बाद बसवराज बोम्मई को कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है.

कर्नाटक में बसवराज बोम्मई को अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला बीजेपी विधायकों की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. बेंगलुरु के एक निजी होटल में हुई बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी भी शामिल थे. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इससे पहले दिन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के साथ येदियुरप्पा से मुलाकात की थी.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार