कंझावला केस में NDTV का बड़ा खुलासा: "युवती के शव को गिराने के लिए कार से 4 से ज्यादा बार लिया यू-टर्न.."- सूत्र

आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल 9 पीसीआर वैन को लगाया गया था और लोकल पुलिस भी आरोपियों को खोज रही थी, लेकिन फिर भी मौके से आरोपियों को दिल्ली पुलिस नहीं पकड़ पाई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
घटना के चश्मदीद दीपक से 20 से ज्यादा बार पुलिस अफसरों ने बात की.
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले दिनों युवती को कुचलने के बाद कार से उसके शव को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जाता है कि आरोपियों ने स्कूटी सवार लड़की को पहले टक्कर मारी और फिर 2-3 बार कार आगे पीछे कर लड़की को कुचला. फिर भागने के दौरान ढाई किलोमीटर के बाद शव का घिसटता हाथ देख लिया था. आरोपियों को लग गया था कि कार में कुछ अटका हुआ है. उन्होंने बाहर देखा तो लड़की का हाथ दिखाई दिया, लेकिन रास्ते में खड़ी एक पीसीआर वैन को देखकर फिर से युवती को घसीटने लगे.

युवती के शव को गिराने के लिए कार से 4 बार से ज्यादा यू-टर्न मारा. इस दर्दनाक घटना के दौरान कार चार थाना इलाकों सुल्तानपुरी, अमन विहार, प्रेम नगर व कंझावला थाना इलाके से गुजरी थी.

हादसे के 13 किलोमीटर के रूट पर 5 पीसीआर वैन तैनात थी. 5-6 पीसीआर कॉल हुईं. चश्मदीद दीपक से 20 से ज्यादा बार पुलिस अफसरों ने बात की. उसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल 9 पीसीआर वैन को लगाया गया था और लोकल पुलिस भी आरोपियों को खोज रही थी, लेकिन फिर भी मौके से आरोपियों को दिल्ली पुलिस नहीं पकड़ पाई.

Advertisement

पहली पीसीआर कॉल रात 2:18 बजे मिली, जिसमें एक शख्स ने दुर्घटना के बारे में बताया. दूसरी पीसीआर कॉल 2 :20 पर मिली ये भी दुर्घटना के बारे में थी. इसके बाद 2 पीसीआर कॉल 3:24 बजे के आसपास दीपक ने की, उसने बताया कि कार में किसी का शव लटका है.

Advertisement

फिर 4:26 बजे और 4:27 बजे साहिल नाम के शख्स ने 2 पीसीआर कॉल कर बताया कि सड़क पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है. उस रास्ते पर कुल 5 पीसीआर वैन थीं, लेकिन सीरियस कॉल को देखते हुए कुल 9 पीसीआर वैन को लगाया गया, लेकिन कोई भी पीसीआर कार को नहीं खोज पाई, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि रात में धुंध थी और पीसीआर के पहुंचने के पहले कार निकल गई, जबकि पीसीआर का रिस्पॉन्स टाइम ठीक था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में रिपोर्ट सौंपी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladeshi Beauty Queen Meghna Alam पर Police का Saudi Diplomat को Honey Trap में फंसाने का आरोप?