यूपी चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, इसके बारे में यहां जाानिए सब कुछ

नतीजे आने के बाद उत्तराखंड को छोड़कर हर राज्य में बीजेपी को सकारात्मक बढ़त मिली है, जहां उसके वोट बैंक में 2 फीसदी से भी कम की गिरावट देखने को मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उत्तर प्रदेश में गैर-समाजवादी पार्टी विपक्ष यानी मायावती की बसपा, कांग्रेस और अन्य के वोटों में 18% की गिरावट आई
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक वापसी हुई है. तीन दशकों में पहली बार, राजनीतिक रूप से भारत के सबसे महत्वपूर्ण राज्य यूपी में एक पार्टी फिर से चुनकर सत्ता में आई है, जो अगामी लोकसभा चुनावों के लिए भी एक संकेत है. भाजपा ने पांच में से चार राज्यों में जीत हासिल की, वहीं  पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की "सुनामी" आज के चुनाव परिणामों की दूसरी बड़ी कहानी है.

नतीजे आने के बाद उत्तराखंड को छोड़कर हर राज्य में भाजपा को सकारात्मक बढ़त मिली है, जहां उसके वोट बैंक में 2 फीसदी से भी कम की गिरावट देखने को मिली है. 

वहीं जहां कांग्रेस का चार राज्यों में खराब प्रदर्शन देखने को मिलता तो वहीं उत्तराखंड में पार्टी को बढ़त मिली है. हालांकि कांग्रेस को उत्तराखंड में वापसी या कम से कम करीबी मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन 70 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को 18 सीटें ही हासिल हो सकीं, जबकि भाजपा आसानी से बहुमत (48) प्राप्त कर सकी. कांग्रेस न केवल पंजाब हार गई, बल्कि सभी राज्यों में भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश में गैर-समाजवादी पार्टी विपक्ष यानी मायावती की बसपा, कांग्रेस और अन्य के वोटों में 18% की गिरावट आई. लेकिन यह सब वोट समाजवादी पार्टी को नहीं गए बल्कि इसमें से लगभग 4% भाजपा के पास गया और 14% समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों के पास गया.

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के अलावा विपक्ष को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी का वोट अन्य विपक्षी दलों को नहीं मिला. भाजपा की सबसे बड़ी जीत पश्चिमी, उत्तरपूर्वी, दोआब और बुंदेलखंड क्षेत्र में हुई, जो सबसे पिछड़ा था. यहां पार्टी की जीत 12 से 15 फीसदी के भारी अंतर से हुई है.

वहीं समाजवादी पार्टी ने रोहिलखंड, पूर्व और अवध क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: 
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने किया पराजित
" कांग्रेस में बदलाव अब टाला नहीं जा सकता": पार्टी की करारी हार पर बोले शशि थरूर
पंजाब में AAP की आंधी, UP में फिर खिला 'कमल', उत्तराखंड-गोवा-मणिपुर भी 'भगवा' रंगे - 10 खास बातें

Advertisement

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हारे, लेकिन रुझानों में बीजेपी की जीत

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर Chirag Paswan का खुला समर्थन Bihar Elections में LJP को पड़ेगा भारी? | Bihar Politics