"सबसे बड़ी मुश्किल तब..." शार्क टैंक इंडिया की विनीता सिंह अपनी मौत की अफवाहों पर

शार्क टैंक इंडिया की जज ने एक भ्रमित करने वाली रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसका शीर्षक था- "भारत के लिए एक कठिन दिन : हमारी ओर से विनीता सिंह को अलविदा"

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह की मौत की अफवाह फैल रही है.
नई दिल्ली:

उद्योगपति और शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह अपनी मौत की अफवाहों को खारिज करने के लिए आगे आई हैं. उन्होंने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन झूठे दावों को खारिज किया. उनकी मौत की अफवाहें कई हफ्तों से फैल रही हैं.

एक्स पर एक पोस्ट में शुगर कॉस्मेटिक्स के सीईओ विनीता सिंह ने एक भ्रमित करने वाली रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसका शीर्षक था- "भारत के लिए एक कठिन दिन : हमारी ओर से विनीता सिंह को अलविदा."

विनीता सिंह ने दावों का खंडन किया और यह भी बताया कि ऐसी झूठी खबरें पिछले पांच हफ्तों से फैलाई जा रही हैं. गलत सूचना के फैलने पर इससे निपटने के उन्होंने अपनी ओर से कई प्रयास किए. मुंबई की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई और मेटा में शिकायत व मुंबई साइबर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन इसके बावजूद अफवाहें कायम हैं.

विनीता सिंह ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- “मैं 5 हफ्तों से अपनी मौत और अपनी गिरफ्तारी के बारे में पेड पीआर से निपट रही हूं. पहले तो इसे नजरअंदाज किया, फिर कई बार मेटा को रिपोर्ट की, मुंबई साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन यह रुक नहीं रहा है. सबसे बड़ी मुश्किल तब होती है जब लोग घबरा जाते हैं और मेरी मां को फोन करते हैं. कोई सुझाव हो तो दें?" 

इंटरप्रेन्योर ने अपनी मौजूदा स्थिति पर निराशा व्यक्त की, खास तौर पर इस बात पर जब लोग झूठी खबरों की पुष्टि करने के लिए उनके परिवार के पास पहुंचते हैं. उन्होंने नेटिज़न्स से चल रही मिसइनफार्मेशन कैंपेन से निपटने के तरीके के बारे में सुझाव मांगे.

Advertisement

सिंह की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने चिंता जताई और अधिकारियों से फर्जी खबरों के प्रसार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया.

मुंबई पुलिस ने भी पोस्ट का जवाब देते हुए विनीता सिंह से उन तक पहुंचने का आग्रह किया. उद्यमी ने सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

Advertisement

विनीता सिंह शुरुआत से ही शार्क टैंक इंडिया का हिस्सा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के तीसरे सीज़न की रैप-अप पार्टी का एक लाइव वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने साथी शार्क और प्रोडक्शन टीम के प्रति आभार जताया.

Featured Video Of The Day
Assam: 300 फीट गहरे कोयला खदान में फंसे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Topics mentioned in this article