सैफ अली खान मामले का आरोपी था कुश्ती का खिलाड़ी, पूछताछ में पुलिस के सामने खोले कई राज

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. आरोपी रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. पु

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है.
मुंबई:

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. आरोपी के अनुसार वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है.
आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया कि वो कम भार वर्ग में कुश्ती खेलता था. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दम खम दिखाता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा.

आरोपी ने 3 से 4 बार बदले कपड़े

आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर,वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया. क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी शहजाद पिछले साल सितंबर महीने में मुंबई आया था.

कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी

पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. आरोपी रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी. आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी.

Advertisement

30 वर्षीय आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से पकड़ा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया. सूत्रों के अनुसार, "शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया." अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-सैफ अली खान पर जानलेवा हमला और हमलावर की गिरफ्तारी की कहानी मुंबईया फिल्मों की तरह

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi ने सेना को दिया Free Hand