थरूर बनाम कांग्रेस की लड़ाई 'बाज' और 'पंछी' पर आई, एकदूसरे पर छोड़े तंज भरे तीर

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि आजाद पंछियों को उड़ने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं होती. इस पर तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पलटवार करते हुए कहा है कि आसमान में उड़ने वाले पंछियों को बाज, गिद्ध और चील से सावधान रहना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • थरूर ने लिखा था कि पंछियों को उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं है.
  • मणिकम टैगोर ने जवाब में लिखा, पंछियों को बाज-गिद्ध से सावधान रहना चाहिए.
  • कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी कहा था, कुछ लोगों के लिए मोदी अब देश से पहले हैं.
  • शशि थरूर पिछले कुछ समय से कांग्रेस को असहज करने वाले बयान दे रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

शशि थरूर को लेकर कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसका एक ताजा नजारा दिखा है. अब पंछियों की भाषा में पार्टी के नेता एकदूसरे पर वार-प्रतिवार कर रहे हैं. एक दिन पहले शशि थरूर ने जहां पंछियों का जिक्र करते हुए कहा था कि आसमान में उड़ने के लिए पक्षियों को किसी की इजाजत की जरूरत नहीं होती. अब कांग्रेस पार्टी के ही वरिष्ठ नेता मणिकम टैगोर ने पलटवार करते हुए कहा है कि पंछियों को आसमान में उड़ने वाले बाज, गिद्ध और चील से बचकर रहना चाहिए. इससे एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हमारे लिए देश पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए सबसे पहले मोदी बन गए हैं.

ऐसे हुई थी शुरुआत

थरूर बनाम कांग्रेस की इस नई रस्साकशी की शुरुआत अखबार में छपे एक लेख से हुई है. शशि थरूर ने सोमवार को हिंदू अखबार में एक लेख लिखा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तरह से तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और संवाद की इच्छा वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक प्रमुख संपत्ति है, लेकिन उन्हें और अधिक समर्थन मिलना चाहिए. थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद तमाम देशों तक कूटनीतिक पहुंच को राष्ट्रीय संकल्प और प्रभावी संवाद का पल बताया था. पीएमओ ने थरूर के इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. 

खड़गे ने दिया तंज भरा जवाब

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से बुधवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 'देश पहले' के मंत्र में यकीन करती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह 'मोदी पहले और देश बाद में' बन गया है. कांग्रेस प्रमुख खड़गे की तंज भरी टिप्पणी के तुरंत बाद शशि थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट डाला था. इसमें एक पक्षी की फोटो थी और लिखा था- उड़ने की इजाजत मत मांगो. पंख तुम्हारे हैं और आसमान सबके लिए खुला हुआ है.

शशि थरूर बनाम टैगोर

अब शशि थरूर की इस पोस्ट पर तमिलनाडु के विरुधनगर के कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने पंछियों की भाषा में ही पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि (पंछी) उड़ान भरने के लिए इजाजत नहीं मांगते, ऊपर उठने के लिए उन्हें किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं होती.. लेकिन आज के दौर में आजाद पंछी को आसमान पर भी नजर रखनी चाहिए क्योंकि बाज, गिद्ध और चील हमेशा शिकार की फिराक में रहते हैं. टैगोर ने आगे लिखा कि आजादी मुफ्त में नहीं मिलती, खासकर जब शिकारी देशभक्ति के पंख लगाकर उड़ रहे हों.

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार द्वारा शशि थरूर को विदेश में भारत का पक्ष मजबूती से रखने के लिए भेजे जाने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में उन्हें लेकर कुलबुलाहट है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही थरूर भारत-पाकिस्तान संघर्ष और राजनयिक आउटरीच पर टिप्पणियां कर रहे हैं जो कांग्रेस के रुख से अलग हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Kalkaji Mandir Murder: चुन्नी-प्रसाद के लिए ले ली जान! | NDTV India
Topics mentioned in this article