नाबालिग लड़की का आरोप : प्रेमी ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर 29 लड़कों ने किया रेप

ठाणे के एडिशनल सीपी दत्तात्रेय कराले ने बताया कि नाबालिग पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद एक विशेष टीम बनाकर 23 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार हुए लड़कों में से दो नाबालिग हैं. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नाबालिग ने 9 महीने में 29 लोगों द्वारा रेप किए जाने का आरोप लगाया

मुंबई:

मुंबई से सटे ठाणे जिले में शर्मसार करने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने 9 महीने के अंतराल में 29 युवकों द्वारा उससे रेप करने का आरोप लगाया है. ठाणे के एडिशनल सीपी दत्तात्रेय कराले ने बताया कि नाबालिग पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद एक विशेष टीम बनाकर 23 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार हुए लड़कों में से दो नाबालिग हैं. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी और पीड़िता एक ही जगह के रहने वाले हैं.बता दें कि सबसे पहले नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो जनवरी में उसके प्रेमी ने बनाया था. फिर उस  वीडियो के आधार पर अभी आरोपी नाबालिग को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते रहे. आरोपियों ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था. उस ग्रुप में लगभग सभी आरोपी शामिल थे, जो डोम्बिवली, बदलापुर , राबले और मुरबाड़ शहर के निवासी हैं.  ये लोग नाबालिग को अलग-अलग ठिकानों पर ले जाकर रेप किया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में एक राजनीतिक दल से जुड़ा भी बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि देश में रेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नवजात बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक इसका शिकार बन रही हैं. सरकारें सख्त कानून और सजा की बात करती हैं लेकिन घटनाएं नहीं रुक रहीं. ऐसे भी मामले हैं जहां रेप के कुछ ही केस सामने आते हैं,  बहुत से तो घरों में दबा लिए जाते हैं. बच्चियां और महिलाएं इस भयावह दर्द से लगातार गुजर रही हैं. 

Topics mentioned in this article