मुंबई एयरपोर्ट पर 40 करोड़ की कोकीन संग पकड़ी गई 21 साल की लड़की, बड़ी सफाई से बेग में छिपाई

राजस्व निदेशालय के मुताबिक पहले तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, हालांकि उसके ट्रॉली बैग की बारीकी से चेकिंग करने पर कई पैकेट मिले, जिनमें एक सफेद पाउडर (Cocaine) जैसा पदार्थ मौजूद था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
40 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ी गई थाई लड़की.
नई दिल्ली:

मुंबई एयरपोर्ट पर एक थाई लड़की को 40 करोड़ रुपए की कोकीन की तस्करी के आरोप में हिरासत (Mumbai Airport Girl Arrest With Cocaine) में लिया गया है. 21 साल की थाई नागरिक को कोकीन तस्करी के आरोप में हवाई अड्डे पर हिरासत में गया. लड़की को डीआरआई के नेतृत्व में चलाए गए एक महत्वपूर्ण अभियान के दौरान एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर  डीआरआई ने पकड़ा. वह अदीस अबाबा से मुंबई पहुंची थी. 

ये भी पढ़ें-मालदीव से इंदौर लौटी महिला कोरोना वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित

राजस्व निदेशालय के मुताबिक पहले तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, हालांकि उसके ट्रॉली बैग की बारीकी से चेकिंग करने पर कई पैकेट मिले, जिनमें एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मौजूद था. चेकिंग के बाद पता चला कि ये सफेद पदार्थ कोकीन है. अनुमान के हिसाब से इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में  करीब 40 करोड़ रुपये थी. गिरफ्तार थाई लड़की पर नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-"ऊर्जा और स्फूर्ति से भरे उनके विचार...": स्वामी विवेकानंद को 161वीं जयंती पर PM मोदी ने किया याद

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News