जम्मू में टेरर अटैक, 9 श्रद्धालुओं की मौत: खाई में लटकी बस, बिखरे कारतूस, हर तरफ मौत का मंजर

जम्मू-कश्मीर में तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर तीर्थयात्रियों की बस पर कायराना हमला किया है. आतंकी यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जब आतंकियों ने बस पर हमला किया तो बस का संतुलन खराब हो गया और बस खाई में गिर गई. बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, नौ लोगों की मौत और 33 घायल लोग घायल हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रियासी) मोहिता शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, नौ लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए.

बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी. तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. यहां से जो तस्वीर सामने आई है वो दर्दनाक है. यहां शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े हैं. बस खाई में गिरने के बाद यहां लोगों की चिखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. पुलिस ने यहां से कारतूस जब्त किए हैं. 

ऐसी जानकारी है कि आतंकियों का समूह ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. हालांकि, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. बस क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे. घटनास्थल के दृश्यों में स्थानीय लोग बचाव कार्यों में मदद करते दिख रहे हैं. क्योंकि एम्बुलेंस तत्काल सहायता के लिए सड़क के किनारे खड़ी हैं.

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जम्मू-कश्मीर में एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को पहले सभी उग्रवादियों से मुक्त कर दिया गया था. वहां उग्रवाद की वापसी हो रही है. मृतकों को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों."
 

Advertisement

अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:- 
जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results: Resort Politics पर Rahul Narvekar ने कहा-Mahayuti ऐसा कुछ नहीं कर रही