सड़क पर 2 साल की मासूम की तस्वीर....ये आतंकियों की कायराना हरकत

हादसे की तस्वीर इतनी दर्दनाक है कि आपको दिखा नहीं सकते हैं. शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़कों पर पड़ा था. जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने रविवार को हमला कर दिया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में 9 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 33 अन्य घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सड़क पर मासूम की लाश पड़ी है. उम्र 2-3 साल भी नहीं.  मां ने उसे आखिरी दम तक कसकर पकड़ा होगा. लेकिन.. शिवखोड़ी से कटरा के के बीच की सड़क पर मौत का मंजर है. बस नीचे खाई में गिरी है. शव जहां तहां बिखरे पड़े हैं. मौके पर बिखरे कारतूस गवाही दे रहे हैं कि यह हादसा नहीं हमला है. घात लगाए आतंकियों ने निहत्थे बस पर गोलियां बरसाईं.  वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी बस शिवखोड़ी के शिव मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थी.

हादसे की तस्वीर इतनी दर्दनाक है कि आपको दिखा नहीं सकते हैं. शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़कों पर पड़ा था. जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने रविवार को हमला कर दिया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में 9 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 33 अन्य घायल हैं.

एक बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद बस खाई में गिर गई. बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी.  यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई.

ये भी पढ़ें:- 
9 श्रद्धालुओं की मौत: घात लगाए बैठे थे आतंकी और... जम्मू में उस बदनसीब बस के साथ क्या हुआ

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025
Topics mentioned in this article