जम्मू-कश्मीर: तीन दिन में तीन आतंकी हमले ! आतंकियों को ढेर करने सेना चला रही है स्पेशल ऑपरेशन

रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर किया हमला, फिर कठुआ में की ओपन फायरिंग और अब डोडा में सेना के पोस्ट पर किया हमला. सेना इन हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन चला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हमलों को अंजाम दे रहे हैं आतंकी
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों में तीन आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. पहला आतंकी हमला रियासी जबकि दूसरा कठुआ और अब तीसरा हमला डोडा में हुआ है. डोडा में हुए हमले में आतंकियों ने सेना के बेस को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में छह जवान घायल हैं. बीते तीन दिनों में हुए एक के बाद एक हमलों ने सुरक्षा एजेंसियों को हैरान जरूर किया है. फिलहाल सेना ने उन इलाकों की घेराबंदी कर ली है जहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चला रही है. 


रियासी में श्रद्धालुओं की बस को बनाया था निशाना

आतंकियों ने 9 जून को रिसायी के शिवखोड़ी धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 33 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उस समय हुआ था जब श्रद्धालुओं से भरी बस शिवकोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी. घात लगाए आंतकियों ने बस पर एकाएक फायरिंग शुरू कर दी थी. आतंकियों की गोलीबारी से घबरा कर ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया था और बस सामने खाई में गिर गई थी. पुलिस के अनुसार ये घटना पोनी इलाके में शाम करीब सवा छह बजे हुई थी. 

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया था दुख 

श्रद्धालुओं को ले जा रही बस हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद दुखद बताया था. पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था. वहीं अमित शाह ने कहा था कि इस घटना में जो भी आतंकी शामिल हैं उन्हें बख्सा नहीं जाएगा. हमारी सेना ने इन आंतकियों की पहचान के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है.

Advertisement

कठुआ में आतंकियों ने की फायरिंग 

शिवखोड़ी की घटना को लेकर सेना अभी सुरक्षा को और मजबूत करने की योजना बना ही रही थी कि आतंकियों ने एक दिन बाद ही कठुआ में फायरिंग शुरू कर दी. कठुआ में ये फायरिंग तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में की गई. आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी. सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आंतकियों को मार गिराया गया है. 

Advertisement

डोडा में सेना की चौकी पर हमला 

कठुआ के बाद मंगलवार देर रात डोडा में भी आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने इस बार सेना के बेस को अपना निशाना बनाया है. इस गोलीबारी में पांच जवान और एसपीओ का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सेना ने फिलहाल पूरे इलाके को घेरा हुआ है. इस हमले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India