BHU : बीएचयू में देर रात दो गुटों के बीच झड़प से तनाव का माहौल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)  में देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद और मारपीट से तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है बीती रात दोनों गुटो की ओर से पत्थर फेंके गए जिसमें कुछ छात्र घायल हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
घटना से बीएचयू कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल  है. 
बनारस:

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)  में देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद और मारपीट से तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है बीती रात दोनों गुटो की ओर से पत्थर फेंके गए जिसमें कुछ छात्र घायल हुए है. घटना के बाद बीएचयू परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. गौरतलब है, कैंपस में देर रात पथराव और आगजनी की कोशिश भी की गई है. घटना के बाद पुलिस बल ने  भारी संख्या में  रात में कैंपस में मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रण किया.

असल में मामला बीएचयू के बिरला ए हॉस्टल और फिजिकल एजुकेशन विभाग के बीच का है जहां  2 छात्रों की आपस की कहासुनी बड़ी घटना में तब्दील हो गई फिलहाल अभी मामला शांत है.  छात्रों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई इसका पता नहीं चल सका है. 

Advertisement

इसे भी देखें: वाराणसी VIDEO में दिखा, ट्रक के जरिये 'चोरी' हो रही थी EVM, बोले अखिलेश; हाईकोर्ट जाएंगे

Banaras Hindu University To Reopen: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 100 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेगा 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाएगा 'हिन्दू धर्म', शुरू हुआ PG कोर्स, दो वर्ष होगी अवधि

Featured Video Of The Day
Top News Headlines April 2: Waqf Amendment Bill पर भड़के Akhilesh Yadav | Banaskantha Factory Fire
Topics mentioned in this article