लिएंडर पेस ने NDTV से कहा, "चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं, ममता दीदी को फैसला करने दीजिए"

पूर्व टेनिस स्टार ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि टीएमसी में शामिल होने के लिए पार्टी ने उनसे सीधे संपर्क किया था. उन्होंने कहा,  "ममता बनर्जी के साथ मेरा रिश्ता कई साल पुराना है." 48 वर्षीय पेस ने कहा, उनकी मां बंगाल से हैं. पेस ने  कहा, "जब ममता दीदी कुछ कहती हैं, तो वह करती हैं... वह एक सच्ची चैंपियन हैं."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लिएंडर पेस ने NDTV से कहा कि वो आगामी गोवा विधान सभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
नई दिल्ली:

हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हुए मशहूर पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने कहा है कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन ममता दीदी को ही इसका फैसला करने दीजिए. माना जा रहा है कि पेस गोवा में तृणमूल कांग्रेस का चेहरा होंगे. वहां अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं.

पूर्व टेनिस स्टार ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि टीएमसी में शामिल होने के लिए पार्टी ने उनसे सीधे संपर्क किया था. उन्होंने कहा,  "ममता बनर्जी के साथ मेरा रिश्ता कई साल पुराना है." 48 वर्षीय पेस ने कहा, उनकी मां बंगाल से हैं. पेस ने  कहा, "जब ममता दीदी कुछ कहती हैं, तो वह करती हैं... वह एक सच्ची चैंपियन हैं."

सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में लिएंडर पेस हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल

गोवा में पिछले चुनावों में जब तृणमूल उम्मीदवार अपनी जमानत राशि भी नहीं बचा पाए थे, उससे जुड़े एक सवाल के जवाब में पेस ने कहा कि जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन जो मायने रखता है वह है "समर्पण, सच्चाई और ईमानदारी."

18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता, जिनके पिता गोवा से हैं, ने कहा कि टेनिस ने उन्हें विरासत से दूर कर दिया था, लेकिन अब वो वापस आ गए हैं. उन्होंने कहा, "मुझे गोवा में अच्छा करने के बहुत बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं. मैं भारत के लिए खेलता हूं, केवल मेरा वाहन बदल गया है." 

किम शर्मा ने लिएंडर पेस के साथ कन्फर्म किया अपना रिलेशन, फैंस बोले रब ने बना दी जोड़ी....

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह अगले साल राज्य का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, "मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. ममता बनर्जी को यह तय करने दीजिए." पिछले शुक्रवार को लिएंडर पेस ने ममता बनर्जी की मौजूदगी में नफीसा अली के साथ टीएमसी का दामन थामा था.

वीडियो: "फुलझड़ी चलाई है तो बम फूटेगा": फड़नवीस बोले- नवाब मलिक के अंडरवर्ल्‍ड से संबंध के सबूत दूंगा

Featured Video Of The Day
UP News: Ayodhya में CM Yogi का बड़ा बयान, सनातन धर्म पर क्या कुछ बोले