"अस्थायी अक्षमता ने मुझे सिखाया कि..." व्हीलचेयर से संसद पहुंचे शशि थरूर ने किया ट्वीट

पोस्ट किए जाने के बाद से थरूर के ट्वीट को 12,000 से अधिक लाइक मिले हैं. उनकी पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए. कुछ ने इशारा किया कि उनकी अस्थायी चोट में सहायता के लिए कम से कम तीन सहायक थे, जबकि राष्ट्र की अधिकांश दिव्यांग आबादी को अपनी मदद खुद करनी पड़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शशि थरूर (Shashi Tharoor) संसद भवन (Parliament) में गिरकर घायल हो गए थे.
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) मंगलवार को व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे. 15 दिसंबर को संसद भवन की सीढ़ियों से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया था और मोच आ गई थी. जिसके बाद आज उन्होंने व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से व्हीलचेयर में बैठे हुए फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस अस्थायी अक्षमता ने मुझे सिखाया है कि हम कितने खराब तरीके से सुसज्जित हैं.'

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने निराशा व्यक्त की है कि दिव्यांग लोगों के लिए भारत कितना खराब है. उन्होंने ट्वीट किया, "जब आपको व्हीलचेयर से संसद में प्रवेश करना पड़े, जहां 9 नंबर के दरवाजे पर रैंप के साथ केवल एक प्रवेश द्वार होता है. लोकसभा के लिए चार मिनट की अच्छी यात्रा (सहायकों की सहायता से) हुई. इस अस्थायी अक्षमता ने मुझे सिखाया है कि हम दिव्यांग लोगों की मदद करने के लिए कितने खराब स्थिति में हैं."


पोस्ट किए जाने के बाद से थरूर के ट्वीट को 12,000 से अधिक लाइक मिले हैं. उनकी पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए. कुछ ने इशारा किया कि उनकी अस्थायी चोट में सहायता के लिए कम से कम तीन सहायक थे, जबकि राष्ट्र की अधिकांश दिव्यांग आबादी को अपनी मदद खुद करनी पड़ती है.

"1962 में युद्ध के समय भी पीएम नेहरू ने..." चीन से विवाद के बीच थरूर ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

एक यूजर ने लिखा- "ठीक है, कोई भी वास्तव में इन मुद्दों को 100% तब तक नहीं समझता है जब तक कि उनके साथ ऐसा न हो. आपको या किसी को दोष देने के लिए नहीं, लेकिन कम से कम आपके पास सहायता थी. एक दिव्यांग शिक्षक की कल्पना करें, जिसने 25 साल तक काम किया. पहली मंजिल पर क्लास लेने के लिए उन्हें हर दिन सीढ़ियां चढ़ने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती होगी.'

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा, "सर, संसद में कम से कम हमारे पास एक प्रवेश द्वार है. रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, स्मारक, मंदिर और कई अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं, जहां विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है." 

"हां, कांग्रेस को AAP नुकसान पहुंचा रही है" : NDTV से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर

इससे पहले सांसद ने ट्विटर पर लिखा था, "संसद में एक सीढ़ी नीचे जाते समय मेरा पैर फिसल गया और मोच आ गई. कुछ घंटों तक कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन फिर दर्द और बढ़ गया और मुझे अस्पताल जाना पड़ा. मैं अब अस्पताल में हूं. आज संसद नहीं आ सकता. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan से War पर Army Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi का बहुत बड़ा बयान आया सामने
Topics mentioned in this article