एक्ट्रेस को भेजे अश्लील मैसेज और वीडियो, पुलिस ने आरोपी को ऐसे धर दबोचा

Bengaluru News: आरोपी ने 1 नवंबर को जब फिर से एक्ट्रेस को मैसेज किया, तो उन्होंने उसे मिलने के लिए नगरभावी सेकेंड स्टेड के नंदन पैलेस में बुलाया. एक्ट्रेस ने उस शख्स को समझाया कि वह ऐसा फिर न करे. लेकिन उस शख्स ने कथित तौर पर उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्ट्रेस को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेलुगु टीवी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है.
  • आरोपी ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने के बावजूद मैसेंजर के जरिए अश्लील सामग्री भेजना जारी रखा था.
  • एक्ट्रेस ने कई बार चेतावनी दी और आरोपी को ब्लॉक किया लेकिन वह नए अकाउंट बनाकर परेशान करता रहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

बेंगलुरु की एक टीवी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बार-बार अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. एक्ट्रेस ने इसे लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके कई बार चेतावनी देने के बाद भी शख्स उनको अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता रहा. परेशान होकर उनको पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ी. एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें- SIR के खिलाफ सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक जंग, बंगाल में ममता का मार्च, 12 राज्यों में आज से घर-घर जाएंगे बीएलओ

एक्ट्रेस को भेजे अश्लील मैसेज और वीडियो

पुलिस को दी शिकायत में तेलुगु और कन्नड़ टीवी सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस ने कहा था कि उनको करीब तीन महीने पहले नवीनज़ नाम के एक फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी. हालांकि एक्ट्रेस ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की, लेकिन उस शख्स ने उनको मैसेंजर के ज़रिए अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया. टीवी एक्ट्रेस ने जब उसे ब्लॉक कर दिया, तो उस शख्स ने कथित तौर पर उनको परेशान करने के लिए कई नए अकाउंट बना लिए. इन अकाउंट्स के जरिए उसने एक्ट्रेस को अपने प्राइवेट पार्ट के वीडियो भी भेजे. बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वह नहीं मना. उसने अश्लील मैसेज और वीडियो भेजना जारी रखा. 

एक्ट्रेस को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

आरोपी ने 1 नवंबर को जब फिर से एक्ट्रेस को मैसेज किया, तो उन्होंने उसे मिलने के लिए नगरभावी सेकेंड स्टेड के नंदन पैलेस में बुलाया. एक्ट्रेस ने उस शख्स को समझाया कि वह ऐसा फिर न करे. लेकिन उस शख्स ने कथित तौर पर उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया. एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने यौन उत्पीड़न और ऑनलाइन एब्यूज का मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
 

Featured Video Of The Day
Bihar की Women Voter बनेंगी 'गेम चेंजर'! NDA के 10 हजार 'कैश वादे' के जवाब में RJD का नया दांव