30 अप्रैल को होगा तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें कितना आलीशान दिखता है नया सचिवालय

तेलंगाना के नए सचिवालय परिसर का उद्घाटन 30 अप्रैल को किया जाएगा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

तेलंगाना के नए सचिवालय परिसर का उद्घाटन 30 अप्रैल को किया जाएगा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री  के. चंद्रशेखर राव इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे. सीएम के. चंद्रशेखर राव 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर तेलंगाना सचिवालय में अपने चेंबर के अंदर सीट लेंगे.

नए सचिवालय को चेन्नई स्थित आर्किटेक्ट्स पोन्नी कॉन्सेसाओ और ऑस्कर कॉन्सेसाओ द्वारा डिज़ाइन किया गया है.

इसका निर्माण कॉन्फ्रेंस हॉल, विजिटर्स लाउंज, डाइनिंग हॉल और अन्य सहित सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ किया गया है.

चेन्नई स्थित यह नया सचिवालय एक यूनिक आर्किटेक्चर है.

यह इंडो-सरससेनिक स्टाइल जैसा लगता है, जो इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चरल फीचर्स को आमतौर पर गुंबदों के साथ मिक्स करता है.

इस सचिवालय भवन में ऐतिहासिक चारमीनार और गोलकुंडा के साथ-साथ नई वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी.

सचिवालय की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

नए सचिवालय में वीवीआईपी, कर्मचारियों और अन्य लोगों के लिए पार्किंग को लेकर कोई परेशानी ना हो इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है. 

बता दें कि परिसर के अंदर 560 कारें और 700 दोपहिया वाहन को पार्क करने की सुविधा है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक