तेलंगाना: हैदराबाद की लकड़ी के गोदाम में भीषण आग, 11 की मौत, सभी मृतक बिहार के रहने वाले

हादसे ंमें मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हैदराबाद की लकड़ी के गोदाम में भीषण आग (प्रतीकात्मक फोटो)

हैदराबाद:

तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार को अगलगी की बड़ी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई है. वहीं एक शख्स जख्मी हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल रहा. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

सभी 11 मृतक बिहार के रहने वाले थे. आशंका जताई जा रही है कि घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है. सभी मजदूर पहली मंजिल पर सो रहे थे. मृतकों के परिवार से स्थानीय प्रशासन संपर्क करने की कोशिश में लगा हुआ है, ताकि उनके शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाए. प्रशासन घटना के कारणों की भी जांच कर रहा है. वहीं इस हादसे ंमें मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की हैं. 

ये भी पढ़ें-

"अच्छा है किसी ने मेरे काम को पहचाना": पद्म भूषण मिलने पर बोले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
"'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
"जब चुनाव चल रहे थे तो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में कैसे थे : मनोज झा का सरकार से सवाल

Advertisement
Topics mentioned in this article