पदयात्रा के दौरान हुए ड्रामे को लेकर वाईएस शर्मिला को करेंगे गिरफ्तार : पुलिस सूत्र

पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी से कहा कि हैदराबाद में पदयात्रा के दौरान तेलंगाना नेता वाईएस शर्मिला ने जिस तरह से ड्रामा किया, उसे देखते हुए हमारी टीम उन्हें गिरफ्तार करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

हैदराबाद में मुख्यमंत्री केसीआर के आवास के बाहर हुए हंगामे को लेकर वाईएस शर्मिला को पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी से कहा कि हैदराबाद में पदयात्रा के दौरान तेलंगाना नेता वाईएस शर्मिला ने जिस तरह से ड्रामा किया, उसे देखते हुए हमारी टीम उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में है. इससे पहले हैदराबाद की सड़कों पर आज चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब पुलिस द्वारा लाई गई एक क्रेन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) की कार को खींचकर ले गई. इस दौरान शर्मिला भी कार के अंदर मौजूद थी.

इससे पहले कल पुलिस ने शर्मिल को हिरासत में लिया था. दरअसल वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने के.चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू की है. कल विरोध रैली  के दौरान वारंगल में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के समर्थकों और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था. 

वहीं आज सुबह, वह मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन में पार्टी की विरोध रैली में शामिल हुईं थी. उनके कार में बैठने के तुरंत बाद, पुलिस एक क्रेन लेकर आई जो उनकी कार को घसीट कर ले गई. आज सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रेन उनकी कार को खींचकर लेकर जा रही है और वह कार के अंदर हैं. इस दौरान उनके समर्थक साथ-साथ दौड़े रहे हैं. साथ ही कल की झड़प के दौरान उनकी कार के शीशे में आई दरार भी दिखाई दे रही है.

कल, वारंगल के नरसमपेट में बोलते हुए,  शर्मिला ने स्थानीय टीआरएस विधायक पेड्डी सुदर्शन रेड्डी की आलोचना की थी. कथित तौर पर उनके द्वारा की गई इन टिप्पणियों से केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं नाराज हो गए थे और उन्होंने उनके वाहन पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उनके समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई की. वहीं पुलिस द्वारा कल उन्हें जब पकड़ा गया वह चिल्लाते हुए बोल रही थी कि "आप मुझे क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं? मैं यहां पीड़िता हूं, आरोपी नहीं."

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh
Topics mentioned in this article