तेलंगाना की राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी की तरफ से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

62 वर्षीय तमिलिसाई सुंदरराजन ने नवंबर 2019 में तत्कालीन राज्य के दूसरे राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी और फरवरी 2021 में उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तमिलिसाई सुंदरराजन ने नवंबर 2019 में तेलंगाना के दूसरे राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.
नई दिल्ली:

तेलंगाना और पुदुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोमवार सुबह दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि बीजेपी की तमिलनाडु इकाई की नेता तमिलिसाई सुंदरराजन के दक्षिणी राज्य से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद है और इस वजह से उन्होंने राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है.

62 वर्षीय तमिलिसाई सुंदरराजन ने नवंबर 2019 में तत्कालीन राज्य के दूसरे राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी और फरवरी 2021 में उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. 

सूत्रों ने कहा कि वह फिर से भाजपा में शामिल हो सकती हैं और उन्हें तमिलनाडु के तीन लोकसभा क्षेत्रों में से किसी एक से मैदान में उतारा जा सकता है, जिसमें थूथुकुडी सीट भी शामिल है जो वर्तमान में सत्तारूढ़ द्रमुक की कनिमोझी के पास है.  

तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस सीट से 2019 का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बुरी तरह हरा दिया गया था. उन्होंने 2009 में चेन्नई (उत्तर) सीट से भी चुनाव लड़ा था लेकिन तब भी वह डीएमके के टीकेएस एलंगोवन से हार गई थीं. 

यह भी पढ़ें : लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, इस सीट से मिलेगा टिकट!

यह भी पढ़ें : "चुनावी बॉन्ड साल का सबसे बड़ा घोटाला" : भूपेश बघेल के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: पाकिस्तान की ओर से समझौते का उल्लंघन: विदेश सचिव