तेलंगाना कांग्रेस चीफ का "RSS से संबंध, चुनाव के बाद BJP में शामिल होंगे": केटीआर का आरोप

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए, केटीआर ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पूछा था कि एक आरएसएस नेता को तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का प्रमुख क्यों बनाया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केटीआर ने शादनगर में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला किया. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वर्किंग प्रेसिडेंट और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने आरोप लगाया कि तेलंगाना कांग्रेस चीफ रेवंत रेड्डी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंध हैं और वे विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

शादनगर में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए, केटीआर ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पूछा था कि एक आरएसएस नेता को तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का प्रमुख क्यों बनाया गया. 

केटीआर ने कहा, "रेवंत रेड्डी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. रेवंत रेड्डी कौन हैं? पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा और उनसे पूछा कि उन्होंने आरएसएस के व्यक्ति को पीसीसी अध्यक्ष क्यों नियुक्त किया."

Advertisement

उन्होंने कहा, "आज, बीजेपी कहती है कि हम (बीआरएस) कांग्रेस की बी-टीम हैं. कांग्रेस कहती है कि हम (बीआरएस) बीजेपी की बी-टीम हैं. हमें बी-टीम क्यों होना चाहिए? हम हमेशा तेलंगाना के लोगों की ए-टीम हैं. अगर राज्य में एक बी-टीम है, वो कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष है. वो आरएसएस का आदमी है जो बीजेपी में शामिल हो गया है. मैं आज आपको बताता हूं, चुनाव में कांग्रेस 10-12 सीटें जीत सकती हैं. रेवंत रेड्डी उन 10-12 लोग के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. यह तय है कि वह बीजेपी में कूदेंगे."

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और बीआरएस दोनों 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने की योजना बना रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- "गिरफ्तारी अनुचित या अतार्किक नहीं": AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कोर्ट
-- राम जन्मभूमि से सटी मस्जिद के मुतवल्ली ने मंदिर ट्रस्ट के साथ मस्जिद बिक्री का किया समझौता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |
Topics mentioned in this article