'तुम्‍हारी जीभ काट लूंगा अगर....'' : सीएम के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना बीजेपी प्रमुख को दी चेतावनी

सीएम ने कहा, 'केंद्र कह रहा है कि वह धान नहीं खरीदेगा और राज्‍य बीजेपी प्रमुख कह रहे कि हम इसे खरीद लेंगे. फिजूल की बातों से परहेज करें. '

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
केसीआर ने बीजेपी पर उसकी किसान विरोधी नीतियों के लिए निशाना साधा
हैदराबाद:

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रेशखर राव (KCR) ने रविवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्‍होंने राज्‍य के बीजेपी प्रमुख बांडी संजय को चेताते हुए कहा कि वे 'लूज टॉक'  से परहेज करें वरना 'हम उनकी जुबान काट लेंगे'.   मीडिया से बातचीत के दौरान KCR ने जमकर बीजेपी पर 'हमला' बोला. सीएम ने कहा कि संजय, तेलंगाना के किसानों से धान की खेती करने को रहे हैं. साथ हीझूठी उम्‍मीद दे रहे है कि बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि उनकी फसल खरीदी जाए.  मुख्‍यमंत्री ने कहा 'केंद्र ने कहा है कि वह धान को नहीं खरीदेगा. इसी कारण कृषि मंत्री ने घाटे से बचाने के लिए किसानों को अन्‍य फसल को चुनने को कहा है. केंद्र गैरजिम्‍मेदारा तरीके से व्‍यवहार कर रहा है. '

सीएम के पैर छूने का वीडियो वायरल होने के बाद Troll हुए IAS अधिकारी ने 'फादर्स डे' का दिया हवाला

केसीआर ने कहा, 'मैं सीधे संबंधित केंद्रीय मंत्री के पास गया था और खरीदे गए चावल को लेने को केंद्र से कहा था. उन्‍होंने कहा था कि फैसला लेंगे और मुझे इस बारे में सूचित करेंगे लेकिन अब तक मुझे कोई संदेश नहीं मिला है. तेलंगाना राज्‍य के पास पहले से ही पिछले साल का करीब पांच लाख टन धान है लेकिन केंद्र इसे नहीं खरीद रहा. ' इसके बाद राज्‍य बीजेपी प्रमुख संजय पर उन्‍होंने इस बात के लिए निशाना साधा कि वे किसानों को वह फसल उगाने के लिए कह रहे जिसे केंद्र खरीद नहीं रहा.

देश के सबसे प्रदूषित टॉप-10 शहरों में UP के 8 शहर, वृंदावन में सबसे ज्‍यादा प्रदूषण 

सीएम ने कहा, 'केंद्र कह रहा है कि वह धान नहीं खरीदेगा और राज्‍य बीजेपी प्रमुख कह रहे कि हम इसे खरीद लेंगे. फिजूल की बातों से परहेज करें. हम आपकी जीभ काट लेंगे यदि आप ने हमारे बारे में  गैरजरूरी कमेंट किया. ' सीएम यही नहीं रुके, उन्‍होंने कहा, 'संजय कहते हैं कि वे मुझे जेल भेजेंगे. मैं उन्‍होंने चुनौती देता हूं, मुझे छूकर तो दिखाएं.  'केसीआर ने कहा, 'चीन ने अरुणाचल में हम पर हमला कर रहा है लेकिन केंद्रने कोई कार्रवाई नहीं की.हम अब तक चुप थे लेकिन अब चुप नहीं बैठेंगे.कानूनी कार्रवाई शुरू  की जाएगी  'बीजेपी पर उसकी किसान विरोधी नीतियों के लिए निशाना साधते हुए केसीआर ने कह, 'आप (बीजेपी) किसानों को कार चढ़ाकर मार रहे हैं. एक बीजेपी सीएम ने लोगों से किसानों को पीटने के लिए कहा. '

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article