1 year ago
नई दिल्‍ली:

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों (Telangana Assembly Elections 2023) के लिए आज मतदान होने हैं. तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक लगभग 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ. केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव, उनकी बहन और विधान पार्षद के. कविता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का उपयोग किया. चिरंजीवी, वेंकटेश और अल्लू अर्जुन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने भी सुबह मतदान किया.
आज 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर कुल 2290 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत तय करेंगे. मतदान के लिए 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां टक्‍कर भारत राष्‍ट्र समिति और कांग्रेस के बीच देखने को मिल सकती है. बीआरएस 2014 में शुरू हुई अपनी जीत के सिलसिले को कायम रखने को लेकर कोशिश कर रही है. इधर, कांग्रेस भी सत्ता पर काबिज होने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं, भाजपा इस दक्षिण राज्य में एंट्री करने के लिए पूरी मेहतन करती नजर आ रही है.  

LIVE UPDATES...

Nov 30, 2023 13:26 (IST)
ओवैसी के कितने उम्‍मीदवार?
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद शहर के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं
Nov 30, 2023 13:25 (IST)
किस पार्टी के कितने उम्‍मीदवार...
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने सभी 119 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा सीट बंटवारे समझौते के अनुसार 111 सीट पर और शेष आठ सीट पर अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है और स्वयं 118 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
Nov 30, 2023 13:20 (IST)
इन दिग्‍गजों की किस्‍मत दांव पर...
तेलंगाना चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री पुत्र केटी रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्यों बंडी संजय कुमार तथा डी अरविंद समेत करीब 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Nov 30, 2023 13:19 (IST)
11 बजे तक करीब 20.64 प्रतिशत मतदान
तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Nov 30, 2023 13:16 (IST)
अभिनेताओं ने किया मतदान
 तेलंगाना में अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान किया.
Nov 30, 2023 13:10 (IST)
एक्‍टर विजय देवरकोंडा ने किया मतदान
हैदराबाद में अभिनेता विजय देवरकोंडा जुबली हिल्स के एक पब्लिक स्कूल में मतदान करने पहुंचे. 
Advertisement
Nov 30, 2023 13:08 (IST)
...तो आलोचना करने का अधिकार नहीं
भारत के लोकतंत्र की सराहना करते हुए, तेलंगाना में भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि मतदान की जिम्मेदारी पूरी किए बिना किसी को राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करने का अधिकार नहीं है.
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath