बिहार चुनाव में तेजस्वी का बड़ा ऐलान, 20 दिन में कानून बनाएंगे और 20 महीने में नौकरी देंगे

तेजस्वी ने कहा, सरकार बनते ही हम पहली अधिसूचना जारी करेंगे, बिहार के जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से सरकारी नौकरी दी जाएगी. 20 महीनों के अंदर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देंगे, जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार चुनाव से पहले तेजस्‍वी यादव का बड़ा वादा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया.
  • तेजस्‍वी ने सरकार बनने पर 20 दिनों के भीतर अधिसूचना जारी कर हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की ऐलान किया
  • तेजस्वी ने कहा कि 20 महीनों के अंदर बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी जहां अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है. तेजस्‍वी ने गुरुवार को पटना में प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी-जेडीयू सरकार को घेरा. नीतीश सरकार की चुनावी सौगातों पर तेजस्वी ने कहा कि हमारी योजनाओं की ये सरकार नकल कर रही है. अब ये लोग 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम जब ये बात कर रहे थे, तो वो कह रहे थे कि पैसा कहां से लाएगा? 17 महीने में हमने रोजगार पर फोकस किया. ये लोग बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं, लेकिन रोजगार की बात नहीं कर रहे हैं. 

तेजस्वी ने कहा, सरकार बनते ही हम पहली अधिसूचना जारी करेंगे, बिहार के जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से सरकारी नौकरी दी जाएगी. 20 महीनों के अंदर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देंगे, जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है.

बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उन परिवारों को नौकरी दी जाएगी. सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर यह आर्डिनेंस बनाया जाएगा. 20 महीने में ऐसा कोई बिहार का घर नहीं बचेगा, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी. सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, तेजस्वी उस हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का काम करेगा..

तेजस्‍वी यादव

RJD नेता

बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी 

सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर यह नोटिफिकेश जारी किया जाएगा, 20 महीने में ऐसा कोई भी बिहार का घर नहीं बचेगा, जहां नौकरी नहीं होगी. जिस परिवार ने सरकार नौकरी नहीं है, उस हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा. बस बहुत हुआ, बिहार बदनाम नहीं होगा, सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का राज्य बनेगा. पहली घोषणा है चुनाव के नोटिफिकेश के बाद, बिहार के पास जिस भी परिवार के सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगी.

बिहार चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कई बड़े वादे किये हैं. उन्‍होंने कहा, '20 साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोज़गारी का खौफ दिया. अब हम हर घर को जॉब देंगे. जीत का जश्न हर घर में सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशनल सिटी, स्थापित करके, IT पार्क लगाकर कृषि और डेरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा.'

Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election