- तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया.
- तेजस्वी ने सरकार बनने पर 20 दिनों के भीतर अधिसूचना जारी कर हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की ऐलान किया
- तेजस्वी ने कहा कि 20 महीनों के अंदर बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी जहां अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है. तेजस्वी ने गुरुवार को पटना में प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी-जेडीयू सरकार को घेरा. नीतीश सरकार की चुनावी सौगातों पर तेजस्वी ने कहा कि हमारी योजनाओं की ये सरकार नकल कर रही है. अब ये लोग 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम जब ये बात कर रहे थे, तो वो कह रहे थे कि पैसा कहां से लाएगा? 17 महीने में हमने रोजगार पर फोकस किया. ये लोग बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं, लेकिन रोजगार की बात नहीं कर रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा, सरकार बनते ही हम पहली अधिसूचना जारी करेंगे, बिहार के जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से सरकारी नौकरी दी जाएगी. 20 महीनों के अंदर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देंगे, जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है.
तेजस्वी यादव
बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी
सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर यह नोटिफिकेश जारी किया जाएगा, 20 महीने में ऐसा कोई भी बिहार का घर नहीं बचेगा, जहां नौकरी नहीं होगी. जिस परिवार ने सरकार नौकरी नहीं है, उस हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा. बस बहुत हुआ, बिहार बदनाम नहीं होगा, सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का राज्य बनेगा. पहली घोषणा है चुनाव के नोटिफिकेश के बाद, बिहार के पास जिस भी परिवार के सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगी.
बिहार चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कई बड़े वादे किये हैं. उन्होंने कहा, '20 साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोज़गारी का खौफ दिया. अब हम हर घर को जॉब देंगे. जीत का जश्न हर घर में सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशनल सिटी, स्थापित करके, IT पार्क लगाकर कृषि और डेरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा.'