VIDEO : 'इधर चला मैं उधर चला...' - जब तेजस्‍वी ने गाना गाकर 'चाचा' नीतीश पर कसा तंज

तेजस्‍वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा , ‘‘महागठबंधन सरकार ने बिहार में पिछले 17 महीनों में जो किया भाजपा से हाथ मिलाने वाले नीतीश जी पिछले 17 वर्षों में नहीं कर सके.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

तेजस्‍वी ने एनडीए पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया.

पटना :

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर झूठ की फैक्ट्री होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का मतलब अधिकार, रोजगार और विकास है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘‘जनविश्वास महारैली'' को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता हमेशा जुमलेबाजी करते हैं, लेकिन “हम इस देश और बिहार के लोगों के अधिकारों और नौकरियों के लिए लड़ते हैं.” उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि राजद मुस्लिम और यादव (एमवाई) की पार्टी है, लेकिन असल में यह एम-वाई और ‘बाप' (बीएएपी) की पार्टी है जिसमें “बी” से बहुजन, ‘ए' से अगडा, ‘ए' से आधी आबादी (महिलाएं) और ‘पी' से गरीब हैं. साथ ही उन्‍होंने एक फिल्‍मी गाने के जरिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा. 

राजद के युवा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा , ‘‘महागठबंधन सरकार ने बिहार में पिछले 17 महीनों में जो किया भाजपा से हाथ मिलाने वाले नीतीश जी पिछले 17 वर्षों में नहीं कर सके.'' कुमार हाल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को छोड़कर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए थे.

जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बार-बार पलटी मारने पर एक ऋतिक रोशन स्‍टारर हिंदी फिल्म के मशहूर गाने ‘‘इधर चला मैं उधर चला, ना जाने मैं किधर चला” को दोहराते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘नीतीश चाचा भी इस गाने की तरह ही काम करते हैं और बार-बार अपना पाला बदलते हैं.''

Advertisement

बिहार के उपमुख्‍यमंत्रियों पर भी बरसे तेजस्‍वी 

कुमार कैबिनेट में शामिल बिहार भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान में बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं जिनमें से एक उप मुख्यमंत्री ‘‘अभद्र भाषा इस्तेमाल' करने वाले हैं और दूसरे ‘‘बड़बोले'' हैं.

Advertisement

राजद नेता ने कहा कि जो बड़बोले उपमुख्यमंत्री हैं, उन्होंने पिछले 14 वर्षों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है और आखिरी बार उन्होंने राजद के टिकट पर ही चुनाव जीता था. 

Advertisement

भाजपा नीत राजग पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘इससे महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आने वाले चुनावों में जनता उनके भाग्य का फैसला करेगी.'' राजद के पांच विधायक हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.

Advertisement

विपक्षी गठबंधन की पहली संयुक्‍त रैली 

मुख्यमंत्री कुमार द्वारा महागठबंधन से नाता तोड़ने और भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद जन विश्वास महारैली विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन की पहली संयुक्त रैली है. 

रैली के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य की राजधानी पटना में ‘‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ'' नारे वाले पोस्टर और बैनर बड़ी संख्या में लगाए गए हुए थे.

मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष कुमार के महागठबंधन से अचानक अलग होने और भाजपा नीत राजग के साथ नई सरकार बना लेने से राजद बिहार की सत्ता से बाहर हो गई. इसके बाद तेजस्वी द्वारा निकाली गयी राज्यव्यापी ‘‘जन विश्वास यात्रा'' के समापन के मौके पर इस रैली को आयोजित किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* "बेरोजगारी दर 40 साल में सबसे ज्यादा, हाशिए पर देश की 73 फीसदी आबादी" : पटना की रैली में बोले राहुल गांधी
* दिल्ली वाया पटना? INDIA गठबंधन की महारैली में जुटे कई दिग्गज; लालू बोले- 'जनता ने हुमच दिया'
* Exclusive : तेजस्वी यादव के MY-BAAP कौन हैं? लोकसभा चुनाव के लिए क्या है RJD की रणनीति

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article