"बिहार में आज से ऐतिहासिक काम की हो रही है शुरुआत..": जातीय जनगणना पर बोले डिप्टी CM तेजस्वी यादव

बिहार में आज से कास्ट बेस्ड सर्वे की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए बीजेपी को गरीब और दलित विरोधी करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
पटना:

बिहार में आज से जातीय सर्वे की शुरुआत होने जा रही है. राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत आज होने जा रही है. इसका निर्णय बहुत पहले हो गया था. हम लोगों की यह मांग पहले से ही रही है. लेकिन केंद्र सरकार ने इसे पार्लियामेंट में भी टाल दिया. उन्होंने आगे कहा, “लालू जी के रहते हुए मनमोहन सरकार ने यह करवाया भी था. उसमें सारी चीजें थीं लेकिन बाद में भाजपा के लोगों ने डेटा को करप्ट बता दिया.

इसके बाद हमने विधानसभा में भी प्रस्ताव रखा था, प्रधानमंत्री से भी मिलकर आए थे. भारत सरकार से इसे पूरे देश में करने की मांग की थी भाजपा गरीब और दलित विरोधी है, ये लोग नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो.” इसलिए इन्होंने हरसंभव कोशिश की ताकि सही आंकडा सामने ने आए. इसलिए इन्होंने डेटा को करप्ट बता दिया. लेकिन आज इसकी शुरुआत हो रही है, जिसे कास्ट बेस्ड सर्वे का नाम दिया गया. जिससे हमारे पास साइंटिफिक डेटा होगा, उसी हिसाब से जरूरी और कल्याणकारी योजनाएं बनेगी.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि इसे ये मालूम होगा कि किसे आगे लेकर चलना है, कौन भूमिहीन है, कौन नाला साफ करता है, कौन कचरा ढोहता है और कौन भीख मांगता है. ये सभी आकंड़े हमारे पास होंगे. इसी को लेकर बीजेपी डरी हुई है. क्योंकि वो नहीं चाहती कि ये आंकड़ उजागर हो. इसी के साथ उन्होंने कहा कि बिहार सीएम ने अपनी यात्रा का मकसद भी बता दिया है, लेकिन हम तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं जिसको लेकर जिसे जो टिप्पणी करनी है करे, वो स्वतंत्र है, किसी पर कोई पाबंदी तो है नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : "ये चले दावोस में बर्फ उड़ाने और योगी ने... " : सामना ने शिंदे-फडणवीस पर यूं साधा निशाना

Advertisement

ये भी पढ़ें : आंख ठीक होने की मन्नत पूरी न होने पर युवक ने दो मंदिरों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने