तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की "मोदी मुख्यमंत्री" वाली गलती पर कसा तंज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों एक रैली के दौरान गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सीएम' बनने की कामना कर दी थी. हालांकि, उन्‍होंने तुरंत अपनी गलती को सुधार लिया था, लेकिन विपक्षी नेता इसे लेकर नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोकसभा चुनाव के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है.
पटना:

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलती से कही गई 'सीएम कार्यकाल' वाली बात पर तंज कसा है. तेजस्‍वी ने कहा कि ये बयान दर्शाता है, उन्‍होंने पहले से ही हार मान ली है. वह रविवार को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एक चुनावी रैली में जद (यू) सुप्रीमो की गलती का जिक्र कर रहे थे, जब उन्होंने पीएम मोदी (जो पीएम बनने से पहले गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद पर थे) के 'मुख्यमंत्री' बनने की कामना की थी. जब मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को गलती का एहसास हुआ, तो नीतीश कुमार ने अपना बयान सुधारा.

एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा, "दिल की बात जुबान पर आ जाती है (जो उनके मन में था वह उनके मुंह से निकल गया). सीएम ने जो कहा वह सही है... मोदी जी दोबारा पीएम नहीं बनने जा रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे आदरणीय चाचा जी (नीतीश) दिल से चाहते हैं कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटा दिया जाए, ताकि बिहार बिना किसी पक्षपात के विकास करे. हम उनके अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. नीतीश जी पहले भी कहते थे कि जो लोग आए हैं चौदह (2014) में, चौबीस (2024) में जाएंगे... पीएम मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए पूरी तरह से हार जाएगा."

इसके अलावा, पीएम मोदी की हालिया "लूट बिहार" के बयान पर भी तेजस्‍वी ने पलटवार किया. उन्‍होंने कहा, "बिहार के लोग किसी से नहीं डरते... ये गजब है कि एक 73 वर्षीय व्यक्ति (पीएम मोदी) 34 वर्षीय युवा को धमकी दे रहे हैं. जेल में बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते... बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था." दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि एनडीए सरकार राज्य को लूटने वालों को नहीं बख्शेगी.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा था, "बिहार को लूटने वाले लोगों को हमारी एनडीए छोड़ेगी नहीं. मैं बिहार के लोगों को इस बात की गारंटी देता हूं कि जिन्होंने गरीबों को लूटा और नौकरियों के बदले जमीन ली, उन्हें न्याय का सामना करना पड़ेगा. उनकी जेल यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार उनकी हेलीकॉप्टर यात्रा समाप्त हो जाएगी, तो उनकी जेल की सज़ा शुरू होगी. यह मोदी की गारंटी है." इस पर पलटवार करते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा, "वह (प्रधानमंत्री) यहां आ रहे हैं और हमें धमकी दे रहे हैं कि वह हमें जेल भेज देंगे... क्या वह अदालत से ऊपर हैं? इससे साबित होता है कि एजेंसियां ​​उनके अनुसार काम करती हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें :- किस ओर बह रही है हवा? BJP कितने पार? राजनीतिक पंडितों की टॉप भविष्यवाणियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Clash | Jama masjid के Survey को लेकर तनाव होगी सख्त कार्रवाई | UP News