"तुम तो धोखेबाज हो...", जब गाना गाकर तेजस्‍वी ने 'मोदी की गारंटी' को बताया 'चाइनीज'

तेजस्‍वी यादव ने कहा, ‘‘लोग 400 पार का नारा लगाते हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन जनता मालिक है और जनता को तय करना है कि कौन शासन करेगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्‍वी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग RSS के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं.
नई दिल्ली :

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को केंद्र सरकार (Central Government) पर ‘अघोषित आपातकाल' लागू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘मोदी की गारंटी' ‘चाइनीज माल' वाली गारंटी है जो सिर्फ चुनाव तक रहेगी. उन्होंने ‘इंडिया' गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली' में 1990 के दशक की फिल्म ‘साजन चले ससुराल' के गाने ‘तुम तो धोखेबाज हो...' का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो, रोज-रोज मोदी जी ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे....''

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘रैली में जुटी भीड़ से पता चलता है कि मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए थे, उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे...हम जहां जा रहे हैं, जनता का साथ मिल रहा है...हम लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘देश को बांटा जा रहा है, भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. इसलिए हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं.''

यादव ने कहा, ‘‘लोग 400 पार का नारा लगाते हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन जनता मालिक है और जनता को तय करना है कि कौन शासन करेगा.''

उन्होंने दावा किया कि ‘400 पार' का नारा ऐसे लगाया जा रहा है कि जैसे ईवीएम में पहले ही ‘सेटिंग' हो चुकी है.

बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े दुश्‍मन : तेजस्‍वी 

राजद नेता ने आरोप लगाया कि देश में अघोषित आपातकाल लागू हो चुका है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे. मोदी जी अब बिल गेट्स को बुलाकर साक्षात्कार दे रहे हैं.''

Advertisement

यादव ने कहा, ‘‘हम लोग डरने वाले नहीं हैं. पिंजरे में शेर को कैद किया जाता है...कंस के राज में जब तकलीफ होती थी तो लोगों को जेल में डाल दिया जाता था.''

ये लोग यूरिया को चीनी बना देते हैं : तेजस्‍वी 

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये लोग यूरिया को चीनी बना देते हैं, गोबर को हलवा बना देते हैं और आंख फोड़कर चश्मा देते हैं.'' तेजस्वी यादव ने दावा किया, ‘‘मोदी जी की गारंटी ‘चाइनीज माल' वाली गारंटी है. जब तक चुनाव है तभी तक यह गारंटी है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ‘नागपुरिया कानून' और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "जिनकी TRP अधिक, उन्हें विज्ञापन में अच्छा दाम" : चुनावी बॉन्‍ड को लेकर बोले नितिन गडकरी
* तेलंगाना में चुनाव अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री KCR के वाहन की तलाशी ली : BRS
* "CAA पर जीरो है मोदी की गारंटी, 200 सीटों का आंकड़ा भी नहीं कर पाएंगे पार" : BJP को ममता की चुनौती

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Gujarat Visit: भावनगर में PM Modi का भव्य रोड शो, गुजरात को 34,200 करोड़ की सौगात | BJP
Topics mentioned in this article