फ्लाइट में बम की ख़बर, दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं दी गई लैंडिंग की इजाज़त, उड़ान को चीन भेजा गया

कॉल मिलने के बाद फ्लाइट की तुरंत लैंडिंग करवाने की कोशिश की गई. ये कॉल नौ बजकर बीस मिनट पर आई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फ्लाइट अब 2 घंटे बाद चाइना में लैंड करेगी.
नई दिल्ली:

तेहरान से चाइना जाने वाली महान एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल पुलिस को एक कॉल के जरिए ये जानकारी दी गई थी कि फ्लाइट में बम है. कॉल मिलने के बाद फ्लाइट की तुरंत लैंडिंग करवाने की कोशिश की गई. ये कॉल नौ बजकर बीस मिनट पर आई थी. फ्लाइट संख्या W-581 तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रही थी. सुबह करीब 9:30 बजे विमान के पायलटों ने दिल्ली ATC से संपर्क किया था और लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी. इस दौरान करीब पौने घंटे विमान दिल्ली के एयरस्पेस में होल्ड पर रहा. सूत्रों के मुताबिक, विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई थी. जयपुर एयरपोर्ट ATC को भी सतर्कतावश सूचना दी गई थी. वहीं अब विमान को चाइन में लैंड करवाया जाएगा. विमान अगले 2 घंटे में चाइना के एयरपोर्ट पर लैंड होगा.

बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर शनिवार रात इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6045 में बम रखे होने का ई-मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंससियां सतर्क हो गई हैं. यह फ्लाइट रात में मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) जाने वाली थी. जांच के दौरान फ्लाइट में कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद फ्लाइट को रात में देरी से छोड़ा गया. अब मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये ई-मेल किसने और क्यों भेजा.

इसके अलावा दिल्ली से मलेशिया जाने वाली एक उड़ान शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की झूठी अफवाह के कारण देरी से रवाना हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि मलेशिया एयरलाइंस की एमएच-173 उड़ान से दोपहर करीब 1 बजे बम की धमकी के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया, जिसके बाद उन्होंने पूरे विमान की गहन जांच की गई.

Advertisement

VIDEO: "किसी भी कीमत पर नहीं रुकेंगे"; तेज बारिश में भीगते हुए राहुल गांधी ने लोगों को किया संबोधित

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!