हैदराबाद : पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, शव को सूटकेस में डालकर फेंका

हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने एक दिन बाद शव की शिनाख्त टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ी 27 वर्षीय महिला के तौर पर की है. मृतका का नाम भुवनेश्वरी था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

भुवनेश्वरी TCS में काम करती थीं.

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
27 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या
पुलिस को पति पर हत्या का शक
TCS में काम करती थीं भुवनेश्वरी
तिरुपति:

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति में एक सूटकेस में शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने एक दिन बाद शव की शिनाख्त टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ी 27 वर्षीय महिला के तौर पर की है. मृतका का नाम भुवनेश्वरी था. वह हैदराबाद स्थित टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में कार्यरत थीं. भुवनेश्वरी पिछले कई दिनों से लापता थीं. उनके पति मरमरेड्डी श्रीकांत रेड्डी पर पत्नी की हत्या का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, दंपति तिरुपति में अपनी 18 महीने की बेटी के साथ रहता था. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते भुवनेश्वरी घर से ही काम कर रही थीं. श्रीकांत रेड्डी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबंधित ऑनलाइन संस्था के साथ जुड़ा है. वह पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था.

दिल्ली : मामूली सी बात पर बाइक सवार युवक की रॉड से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना

पुलिस अधिकारी रमेश रेड्डी ने बताया कि जांच इस बात की ओर इशारा कर रही है कि भुवनेश्वरी की हत्या हुई है. उन्होंने कहा, 'शव 90 फीसदी तक जला हुआ है. श्रीकांत ने एक स्टोर से बड़ा सूटकेस खरीदा था और शक है कि उसने यह शव को ठिकाने लगाने के मकसद से खरीदा था. बाद में उसने शव को जलाने की कोशिश की.'

Advertisement

CCTV फुटेज में श्रीकांत अपने अपार्टमेंट में लाल रंग का सूटकेस लाता दिख रहा है. उसने एक हाथ से अपनी बेटी को पकड़ा है. बाद में वह सूटकेस को बाहर लाता भी दिख रहा है. पुलिस ने शव के नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने बताया कि श्रीकांत ने अपने रिश्तेदारों से कहा था कि कोविड की वजह से भुवनेश्वरी की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पतालों से लेकर मुर्दाघरों तक, शव को तलाशा था.

Advertisement

VIDEO: बिहार : हाजीपुर में लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट लिया बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात

Advertisement