अमेरिकी टेक जाइंट गूगल (Google) ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट अपॉइंट किया है. इस भूमिका में लोबाना गूगल इंडिया की बिक्री और संचालन को संभालेंगी. उनका मकसद देश में डिजिटल मौकों को सशक्त बनाना और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा. लोबाना गूगल के पूर्व कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता की जगह लेंगी. गुप्ता ने हाल ही में गूगल के एशिया-पैसेफिक रीजन के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाला है.
Google की ओर से जारी ब्रीफिंग के मुताबिक, प्रीति लोबाना अब भारत में गूगल की रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. विशेष रूप से वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भारतीय क्लाइंट तक पहुंचाने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार होंगी. इसके साथ ही, उनका मकसद भारत में गूगल के विभिन्न प्रोडक्ट और सर्विस के लिए एक मजबूत नींव तैयार करना होगा.
गूगल ने अब तक सबसे एडवांस AI मॉडल किया लॉन्च, जानें जेमिनी 2.0 की खासियत
इस मौके पर गूगल के एशिया-पैसिफिक के चीफ संजय गुप्ता ने कहा, "भारत का जीवंत डिजिटल परिदृश्य कंपनी के लिए अत्यधिक प्रेरणा और इनोवेशन का स्रोत रहा है. गूगल जेमिनी 2.0 डिजिटल इंक्लूजन में तेजी लाएगा. हर भारतीय के लिए अभूतपूर्व आर्थिक अवसरों के रास्ते खोलेगा."
संजय गुप्ता ने कहा, "मैं अपनी सहकर्मी प्रीति लोबाना का हमारे नए कंट्री मैनेजर के रूप में स्वागत करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं... प्रीति का नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि हम भारत के अद्वितीय इकोसिस्टम के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेंगे."
अपनी नई भूमिका में प्रीति लोबाना रोमा दत्ता चौबे के साथ काम करेंगी. रोमा दत्ता चौबे ने अंतरिम कंट्री मैनेजर के रूप में नेतृत्व किया था. वह अब Google इंडिया के डिजिटल नेटिव इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपना नेतृत्व जारी रखेंगी.
पाकिस्तान ने 2024 भारत में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है? गूगल ने जारी की टॉप 10 टॉपिक्स की लिस्ट