पुणे में खराब हैंडराइटिंग को लेकर शिक्षिका ने 6 वर्षीय बच्चे को पीटा, मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे शहर में 6 साल के एक बच्चे की 'खराब' लिखावट को लेकर कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में एक शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे शहर में 6 साल के एक बच्चे की 'खराब' लिखावट को लेकर कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में एक शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ वनवाड़ी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने कहा कि छात्र की "खराब" लिखावट से नाराज शिक्षिका ने 20 अक्टूबर को कथित तौर पर उसकी स्कूल में पिटाई की

शिक्षिका पर आरोप यह भी है कि उसने बच्चे से यह भी कहा कि वह इस घटना को अपने परिवार के सदस्यों को न बताए. गौरतलब है कि गैर-संज्ञेय अपराध के मामले में, पुलिस आरोपी को बिना वारंट के गिरफ्तार नहीं कर सकती है या अदालत की अनुमति के बिना जांच शुरू नहीं कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Army Chief का बड़ा Update, Pakistan-China Border पर हालात की दी जानकारी
Topics mentioned in this article